MP Jobs: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में डाटा एंट्री ऑपरेटर की वेकेंसी, रीवा सीधी सहित MP के संविदा वर्ग को बड़ा मौका, जाने आवेदन तिथि
Madhya Pradesh jobs 2025: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट खंडवा पीठ कार्यालय में लीगल एंड डिफेंस काउंसिल हेतु कार्यालय सहायक रिसेप्शनिस्ट और डाटा ऑपरेटर तथा वृत्त पद के लिए संविदा के आधार पर भर्ती की जाएगी जिसका नोटिफिकेशन जारी हो चुका है।

म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर, से ई-मेल के माध्यम से प्राप्त पत्र क.फा.नं. 97/ एलएडीसीएस/राविसेप्रा/4420, जबलपुर, दिनांक 12.11.2024 पत्र के पालन में, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खंडवा अंतर्गत कार्यालय लीगल एड डिफेंस काउंसिल - हेतु कार्यालय सहायक, रिसेप्शनिस्ट डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा भृत्य पद के लिए संविदा आधार - पर 01 वर्ष हेतु इच्छुक उम्मीदवारों से ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे है। आवेदन करने की प्रारंभ तिथि दिनांक 16.05.2025 से प्रारंभ, आवेदन करने की अत्तिम तिथि दिनांक 06.06.2025 को शाम 05.00 बजे तक निर्धारित की गई है।
इन पदों पर होगी भर्ती
कार्यालय सहायक 2 पदों पर, रिसेप्शनिस्ट डाटा एंट्री ऑपरेटर 1 पदों पर, कार्यालय भृत्य 1 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
3 पदों के लिए शैक्षणिक एवं अन्य योग्यताएँ:-
कार्यालय सहायक / क्लर्क के लिए योग्यता :-
शैक्षणिक न्यूनतम योग्यता स्नातक उत्तीर्ण,
बुनियादी वर्ड प्रोसेसिंग, कौशल और डेटा फीड करने के लिए कम्प्यूटर संचालन कौशल की क्षमता,
अच्छी टाईपिंग गति की प्रवीणता के साथ याचिका की उचित सेटिंग का ज्ञान,
डिक्टेशन, प्राप्त करने तथा न्यायालयों में सही ढंग से फाईल प्रस्तुत करने की क्षमता,
कार्यालय की फाईल्स एवं अन्य दस्तावेजों का जिम्मेदारी पूर्वक सही ढंग से रख-रखाव तथा प्रसंस्करण ज्ञान।
एवं नालसा संशोधित लीगल एड डिफेंस काउंसिल स्कीम 2022 की मंशा अनुसार अन्य योग्यताएं
रिसेप्शनिष्ट सह डेटा एन्ट्री ऑपरेटर की योग्यताएं
शैक्षणिक न्यूनतम योग्यता स्नातक उत्तीर्ण,
उत्कृष्ट, मौखिक तथा लिखित संचार कौशल,
वर्ड तथा डेटा प्रोसेसिंग क्षमता,
दूर संचार प्रणालियों (टेलीफोन, फैक्स, स्वीच बोर्ड आदि) पर कार्य करने की क्षमता
अच्छी टाईपिंग गति के साथ प्रवीणता
एवं नालसा, संशोधित लीगल एड डिफेंस काउंसिल स्कीम 2022 की मंशा अनुसार अन्य योग्यताएं।
कार्यालय भृत्य हेतु योग्यताए:-
कार्यालय भृत्य हेतु, नालसा संशोधित लीगल एड डिफेंस काउंसिल स्कीम 2022 की
मंशा अनुसार शासन द्वारा निर्धारित कक्षा 8वीं उत्तीर्ण।
हिन्दी भाषा को पढ़ने और लिखने की क्षमता।
नालसा, संशोधित लीगल एड डिफेंस काउंसिल स्कीम 2022 की मंशा अनुसार अन्य योग्यताएं है।
आवेदन पत्र एवं स्वप्रमाणित आवश्यक दस्तावेज
आवेदक, माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली की संशोधित, लीगल एड डिफेंस काउंसिल स्कीम 2022 के अंतर्गत उल्लेखित आंवश्यक शैक्षणिक योग्यता अथवा इस विज्ञापन में उल्लेखित अनुसार अपने आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भरे तथा अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्यक समस्त दस्तावेज/प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छ्याप्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक अर्हता से संबंधित दस्तावेज प्रेषित किया जाना अति आवश्यक है. यदि किसी अभ्यार्थी के पास समस्त दस्तावेज उपलब्ध है एवं वह अपने आवेदन पत्र के साथ वांछित दस्तावेज संलग्न नहीं करता है, तो उसे अपात्र घोषित कर दिया जावेगा, ऐसे अभ्यार्थी को पात्र किये जाने के संबंध में किसी भी प्रकार का अभ्यावेदन स्वीकार्य नहीं होगा तथा नस्तीबद्ध कर दिया जायेंगा।
आवेदन पत्र का प्रेषण
आवेदक अपना आवेदन पत्र एवं समस्त दस्तावेज प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रतियों एवं दो नवीन रंगीन छायाचित्रों (पासपोर्ट साईज फोटो) के साथ लिफाफे के ऊपर स्पष्ट रूप से जिस पद हेतु आवेदन पत्र भेजा जा रहा है, उस पद का नाम अंकित करते हुए प्रेषित किया जाना आवश्यक होगा। आवेदन पत्र सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खंडवा के नाम से संबोधित करते हुए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खंडवा में स्वयं उपस्थित होकर अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से दिनांक 06 जून 2025 को शाम 5.00 बजे तक आवश्यक रूप से प्रस्तुता करना होगा। निर्धारित तिथि व समय के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा एवं कोई पत्राचार भी मान्य नहीं होगा। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों को निरस्त माना जाएगा, भले ही विलंब डाक विभाग द्वारा किया गया हो। साथ ही आवेदन पत्र व आवश्यक दस्तावेज / प्रमाण पत्र की स्व-प्रमाणित प्रतिलिपि प्राप्त न होने की दशा में संबंधित आवेदक की अभ्यार्थिता, स्वतः ही निरस्त मानी जाएगी और उन्हें नस्तीबद्ध कर दिया जाएगा।
प्राप्त आवेदनों की स्कूटनी
दिनांक 6 जून 2025 शाम 05:00 बजे तक प्राप्त आवेदन पत्रों की नियमानुसार स्कूटनी कार्य किया जाएगा। स्कूटनी कार्य में पात्र पाए गए आवेदकों की अंतिम सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा के सूचना पटलं तथा जिला न्यायालय खंडवा की आधिकारिक वेबसाईट पर प्रदर्शित की जाएगी।
पात्र आवेदकों की परीक्षा / साक्षात्कार
पात्र आवेदकों को चयन समिति बोर्ड के समक्ष व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए नियत की जाने वाली तिथि पर आमंत्रित किया जाएगा। आवेदक को साक्षात्कार दिनांक के दिन अपने आवेदन पत्र में संलग्न स्वप्रमाणित छायोप्रतियों के मूलं दस्तावेज / प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। जिसका सत्यापन, साक्षात्कार दिनांक पर किया जाएगा। पद की पात्रता अनुसार टाईपिंग परीक्षा एवं साक्षात्कार लिया जा सकेगा। साक्षात्कार तथा पात्रता अनुसार टाईपिंग परीक्षा दिनांक पर अनुपस्थित आवेदक को साक्षात्कार तथा टाईपिंग परीक्षा हेतु दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा तथा उसका आवेदन, अनुपस्थिति की दशा में स्वतः निरस्त माना जाएगा।
चयन परिणाम- और आवेदन
चयन समिति/बोर्ड द्वारा अंतिम रूप से चयनित आवेदकों की चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खडवा के सूचना पटल तथा जिल्ला न्यायालय, खंडवा की आधिकारिक वेबसाईट [email protected] पर प्रकाशित की जाएगी। एक से अधिक अभ्यार्थियों के समान अंक होने की दशा में अधिक आयु वाले अभ्यार्थी को वरीयता देते हुए सूची तैयार की जाएगी। आवेदक अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा में संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.