भारत सरकार के द्वारा 1999 में लागू की गई किसान क्रेडिट कार्ड योजना के 26 साल बीत चुके है। इस योजना के तहत ,अनुदान ,फसल बीमा , श्रेणी को लोन दिया जाता है। इस कार्ड से किस आसानी से एक लाख से ₹500000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए 30 दिन का समय लगता है। अगर आप प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति का सदस्य है तो इस योजना का लाभ आप उठा सकते है। इसके लिए आवेदन करना होगा जिसके कुछ दिन बाद ही आपके क्रेडिट कार्ड में राशि राज्यांश कर दी जाएगी

योजना का क्या है? उद्देश

योजना का उद्देश्य राज्य के भूमिधारक कृषकों को प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों का सदस्य बनाना तथा उन्हें अल्पकालीन फसल ऋण के लिए किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराना है।

लाभार्थी/लाभार्थी चयन प्रक्रिया हेतु आवश्यक शर्ते:

कृषक वयस्क हो तथा उसके पास कृषि भूमि हो तथा वह अपने निवास क्षेत्र में पंजीकृत प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति का सदस्य हो।

आवेदन/सम्पर्क/पंजीकरण/प्रशिक्षण कहां करें:

राज्य के कृषि भूमि धारकों एवं ऋणी कृषकों को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों का सदस्य बनाया जाता है तथा उन्हें अल्पकालीन फसल ऋण हेतु किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाता है।

आवेदन प्रक्रिया:

संबंधित किसान भूमि दस्तावेज और अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करके प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति में आवेदन करता है।

योजना से संबंधित दस्तावेज संलग्न करें:

भूमि अधिकार ऋण पुस्तिका • आधार कार्ड की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी • मतदाता पहचान पत्र की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी • सहकारी अधिनियम 1960 के तहत घोषणा पत्र • अन्य बैंकों में इसके लिए कोई देयता नहीं होने के संबंध में स्व-घोषणा पत्र • ऋण अनुबंध पत्र • आपकी 2 नवीनतम तस्वीरें

आवेदन प्रक्रिया और शुल्क

आवेदन प्रक्रिया संबंधित किसान भूमि दस्तावेज एवं अन्य दस्तावेज प्रस्तुत कर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति में आवेदन करता है। आवेदन शुल्क प्रवेश शुल्क एवं अंश पूंजी (सदस्य बनने के लिए)अपीलउप/सहायक पंजीयक सहकारी समितियांसंबंधित जिला म.प्र.