Government Jobs MP 2024: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। ऊर्जा विभाग में 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होने जा रही है। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को इसके लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दरअसल, 1 महीने के अंदर विज्ञापन निकालने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही 3 महीने में भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

आपको बता दें कि ऊर्जा विभाग ने भर्ती के लिए एमपी की पश्चिमी विद्युत वितरण कंपनी इंदौर को नोडल कंपनी नियुक्त किया है। इस कंपनी ने अन्य संबंधित कंपनियों के साथ बैठक कर करीब 4300 सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बैठक के बाद दिए निर्देश एमपी विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान और कई अन्य कंपनियों के प्रमुखों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई।

जिसमें तय हुआ कि अगले 1 महीने के अंदर विज्ञापन निकालने के साथ ही भर्ती प्रक्रिया, रिजल्ट, नियुक्ति पत्र, ज्वाइनिंग आदि सभी काम 3 महीने में पूरे कर लिए जाएंगे। इसके लिए सभी को निर्देश दिए गए हैं।

इन पदों पर होगी तैनाती

लाइनमैन, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, लॉ एंड सिक्योरिटी ऑफिसर, एचआर एंड आईटी मैनेजर, ऑफिस एंड प्लांट असिस्टेंट, टीए, केमिस्ट, वेलफेयर असिस्टेंट, सिविल इंजीनियर, मेडिकल ऑफिसर, सीए, कंप्यूटर प्रोग्रामर, लीगल एग्जीक्यूटिव।

किस कंपनी में कितनी भर्तियां

वेस्ट जोन कंपनी की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया कि वेस्ट और ईस्ट जोन कंपनियों में 1400-1400 पदों पर भर्तियां होंगी। सेंट्रल जोन कंपनी में 900 कर्मचारियों की भर्ती होगी। ट्रांसमिशन कंपनी 300 पदों पर, जनरेशन कंपनी 270 पदों पर भर्ती करेगी।