Gold silver price bhopal: सोना चांदी खरीदारों के लिए खुशखबरी, 280 रूपए हुआ सस्ता, जानिए भोपाल में गोल्ड सिल्वर की प्राइस
Gold silver price bhopal; हाल ही में सोना चांदी के बढ़ते दामों के बाद 27 अगस्त इनके दामों में गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक मंगलवार को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड ₹280 से घटकर 71,762 रुपए पर पहुंच गया। सोमवार को इसके दाम में 72,042 प्रति 10 …

Gold silver price bhopal; हाल ही में सोना चांदी के बढ़ते दामों के बाद 27 अगस्त इनके दामों में गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक मंगलवार को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड ₹280 से घटकर 71,762 रुपए पर पहुंच गया। सोमवार को इसके दाम में 72,042 प्रति 10 ग्राम था।
जबकि 1 किलो चांदी की कीमत 229 रुपए से घटकर 85,962 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है। इससे पहले सोमवार को चांदी 86,195 प्रति किलो थी इसी वर्ष सोना अप्रैल से 73,302 प्रति 10 ग्राम ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था जबकि चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 प्रति पर पहुंच गई थी
इसी वर्ष सोने में अब तक ₹8000 से अधिक तेजी IBJA के मुताबिक इस वर्ष अब तक सोने के दाम 8,410 बढ़ चुके हैं जबकि चांदी की कीमत 12,567 रुपए वृद्धि हुई है। जनवरी में सोना 63,352 रुपए प्रति 10 ग्राम था जो अब 71,762 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। 1 किलो चांदी की कीमत 73,395 प्रति किलोग्राम से बढ़कर 85,962 रुपए पहुंच गई है
1.67 लाख बढ़ सकते है दाम
विघ्नहर्ता गोल्ड के चेयरपर्सन महेंद्र लुनिया के मुताबिक 2030 तक गोल्ड के दाम 1.67 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच सकता है। गोल्ड की कीमतों में उछाल के वजहों में भू राजनीतिक तनाव से लेकर वैश्विक आर्थिक मंदी जैसे कारण मौजूद हैं
इन 4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत - gold silver price bhopal
भोपाल- 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 66,990 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 73,080 रुपए है।
मुंबई- 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 66,940 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 73,030 रुपए है।
दिल्ली- 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 67,090 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 73,180 रुपए है।
चेन्नई- 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 66,940 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 73,030 रुपए है।
कोलकाता- 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 66,940 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 73,030 रुपए है।
ऐसे खरीदें सर्टिफाइड गोल्ड
लोगों को हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड सोना ही खरीदना चाहिए नियम के अंतर्गत 1 अप्रैल से 6 डिजिटल वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना गोल्ड नहीं बिकना चाहिए जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का पिन होता है उसी के जैसे सोने पर भी 6 अंकों का हॉलमार्क कोड दिया जाता है। इसे हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर मतलब HUID कहते है. यह नंबर अल्फान्यूमेरिक मतलब कुछ इस तरह से होता है /AZ 4523।