Gold silver price: सोना-चांदी के दामों में तेजी 41 दिन में 9,503 रुपए बढ़े दाम, 90 हजार पार जाने की संभावना जानिए प्राइस
Gold silver price today: सोना 10 दिसंबर को ऑल टाइम हाई पहुंच गया था. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का दाम 966 बढ़कर 85,665 रुपए पहुंच गया है. इससे पहले सोना 84,699 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाइपर था चांदी भी बढ़ती हुई है. 1 किलो …

Gold silver price today: सोना 10 दिसंबर को ऑल टाइम हाई पहुंच गया था. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का दाम 966 बढ़कर 85,665 रुपए पहुंच गया है. इससे पहले सोना 84,699 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाइपर था
चांदी भी बढ़ती हुई है. 1 किलो चांदी की कीमत 132 रुपए से बढ़कर 95,533 रुपए पर किलो पर पहुंच गई है. कल चांदी का दाम 95,391 किलो था। सिल्वर ने 23 अक्टूबर 2024 को अपना ऑल टाइम हाई बनाया था तभी यह 99,151 रुपए प्रति किलो पर पहुंची थी
1 जनवरी से अब तक सोना 9 हजार महंगा
इस वर्ष यानी 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 76,162 रुपए से 9,503 रुपए बढ़कर 85,665 रुपए पर पहुंच गई। वही, चांदी का दाम 86,017 रुपए प्रति किलो से 9,516 रुपए बढ़कर 95, 533 रुपए पहुंच गई
महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत
• दिल्ली: 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 79,950 रुपये और 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 87,210 रुपये है।
मुंबई: 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 79,800 रुपये और 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 87,060 रुपये है।
• कोलकाता: 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 79,800 रुपये और 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 87,060 रुपये है।
• चेन्नई: 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 79,800 रुपये और 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 87,060 रुपये है।
• भोपाल: 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 79,850 रुपये और 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 87,110 रुपये है.
इस साल सोना 90 हजार रुपये तक जा सकता है
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि बड़ी तेजी के बाद सोने में गिरावट की उम्मीद थी और ऐसा हो भी चुका है। अमेरिका के बाद ब्रिटेन ने ब्याज दरों में कटौती की है और भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से सोने को सपोर्ट मिल रहा है। वहीं, गोल्ड ईटीएफ में निवेश भी बढ़ रहा है। इससे भी सोने की मांग बढ़ रही है। ऐसे में इस साल सोना 90 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।
सर्टिफाइड सोना ही खरीदें
हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) के हॉलमार्क वाला सर्टिफाइड सोना ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होता है। इसे हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी ह्यूइड कहते हैं। यह नंबर अल्फान्यूमेरिक होता है यानी कुछ इस तरह का होता है- AZ45241 हॉलमार्किंग के जरिए पता लगाया जा सकता है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।