अक्सर हमने कहानी किस्सों में भूत का जिक्र सुना ही होगा। लेकिन हमने कभी अपनी आंखों से भूत प्रेत को नहीं देखा है. हालांकि अभी भी कई ऐसे लोग हैं जो भूत-प्रेत देखने का दावा करते हैं. खासकर इंटरनेट पर कई ऐसे वीडियो फोटो मौजूद है जिन्हें देखने के बाद ऐसा लगता है कि वास्तविक में पैरानॉर्मल एक्टिविटी होती है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें गांव की सन्नाटे भारी गलियों में कोई चलता हुआ दिखाई देता है और उसके पैरों की पायल की आवाज आती है।

Monalisa: मोनालिसा का यह वीडियो जिसने भी देखा हो गया हैरान, खूबसूरत अदा के साथ फिर वायरल हुई कुंभ गर्ल

पैरों की आवाज के साथ डांस करती महिला

इंस्टाग्राम के trb _Official पेज पर एक वीडियो अपलोड किया गया जिसमें दावा किया जा रहा है की वीडियो में दिखाई देने वाली महिला भूत है। वीडियो के मुताबिक एक महिला जैसी चीज सड़क पर डांस करते चल रही होती है और उसके पैरों से पायल की छम छम आवाज आती है। इस पूरी घटना को एक व्यक्ति छत पर खड़े होकर कमरे में रिकॉर्ड कर रहा था। तभी सड़क पर चल रही महिला का ध्यान वीडियो बना रहे व्यक्ति पर पड़ता है। तो व्यक्ति भाग कर दूसरे छत पर पहुंच जाता है।

सड़क से अचानक दूसरे छत पर पहुंची महिला

वीडियो बना रहा व्यक्ति यह घटना देख काफी हैरान हो जाता है। और वह तत्काल वहां से भाग कर दूसरे छत पर जाता है। लेकिन वह महिला अचानक से गायब होकर व्यक्ति के सामने वाली छत पर पहुंच जाती है. इस घटना को देख वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की धड़कन सांस और तेज हो जाती हैं. करीब 1 मिनट के इस वीडियो में व्यक्ति के साथ अजीबोगरीब घटना घट रही थी।

वीडियो को लेकर लोगों ने किया दावा

वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के दावे कर रहे हैं। कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह भूतनी है। तो कुछ यूजर्स का कहना है की वीडियो वायरल करने के लिए ऐसी क्रिएटिविटी की गई है। हालांकि वीडियो को देखने के बाद ऐसा कहीं से नहीं लगता कि यहां कोई पैरानॉर्मल एक्टिविटी हुई होगी। क्योंकि भूत प्रेत पैरानॉर्मल एक्टिविटी को मोबाइल कैमरे में कैद करना बहुत ही मुश्किल होता है। इसलिए इस वीडियो को लेकर ऐसा दावा करना गलत साबित हो सकता है।