gehu katai vecancy video: गेहूं की फसल कटाई कि निकली वेकेंसी योग्यता जान हो जायेंगे हैरान
दोस्तों गेहूं की फसल की कटाई का सीजन कहीं-कहीं शुरू हो चुका है तो कहीं शुरू होने वाला है। ऐसे में सोशल मीडिया पर क्रिएटर को एक बड़ा मौका मिला है जिस पर वह तंजात्मक कॉमेडी वीडियो बना रहे हैं। ऐसा ही एक सोशल मीडिया क्रिएटर ग्रुप ने वीडियो बनाया है जिसे देखने के बाद …

दोस्तों गेहूं की फसल की कटाई का सीजन कहीं-कहीं शुरू हो चुका है तो कहीं शुरू होने वाला है। ऐसे में सोशल मीडिया पर क्रिएटर को एक बड़ा मौका मिला है जिस पर वह तंजात्मक कॉमेडी वीडियो बना रहे हैं। ऐसा ही एक सोशल मीडिया क्रिएटर ग्रुप ने वीडियो बनाया है जिसे देखने के बाद आप लोटपोट हो जाएंगे, इस वीडियो में कुछ युवा गेहूं की फसल कटाई टाइटल पर एक वीडियो बनाते हैं जिसमें डीएड, बीएड ,बीए, एमए पास युवाओं का इंटरव्यू के जरिए चयन किया जा रहा है।
जिसमें एक महिला लोगों से उनकी डिग्री और काबिलियत के बारे में पूछ रही है। वीडियो में कई युवा अपनी योग्यता का परिचय देते हैं। कोई युवा 12वीं पास तो कोई B.Ed b.ed कंप्लीट करके गेहूं की फसल कटाई की वैकेंसी में आवेदन कर रहा है। फिलहाल यह वीडियो मनोरंजन के परपस से बनाया गया है।
गेहूं की फसल कटाई के लिए आवेदन
ब्रांड क्रिएटर के द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया गया जिसमें गेहूं की फसल कटाई की भर्ती निकाली गई, इसमें कुछ युवा जॉब पाने के लिए आवेदन करते हैं और अपनी योग्यता के हिसाब से मार्कशीट दिखाते हैं जिसमें युवाओं का चयन भी हो जाता है।
10 फैल युवा बना मैनेजर
वीडियो के मुताबिक d.Ed ,B.Ed एवं 12वीं पास युवाओं को फसल की कटाई का जॉब्स दे दिया जाता है लेकिन वही एक ही युवा मौजूद था जो दसवीं फैल था। लेकिन इस युवा की योग्यता 5 वर्ष गेहूं और चने की कटाई की योग्यता थी तभी उसको फसल की कटाई का मैनेजर बना दिया जाता है जिसकी तनख्वाह ₹5000 दी जाती है। फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है।