Air Taxi india: 1.5 घंटे का सफर 5 मिनट में होगा तय,भारत में आ रही हवा में उड़ने वाली टैक्सी,जानें कितना किराया
Air Taxi India In Bengaluru: कर्नाटक का शहर बेंगलुरु IT हब के साथ ही ट्रैफिक जाम के लिए काफी जाना जाता है इस शहर की सड़कें ज्यादातर गाड़ियों से भरी रहती हैं, लेकिन अब लोगों को इस ट्रैफिक जाम से कुछ निजात मिलने वाली है। शहर में अब एयर टैक्सी की शुरुआत होने जा रही …

Air Taxi India In Bengaluru: कर्नाटक का शहर बेंगलुरु IT हब के साथ ही ट्रैफिक जाम के लिए काफी जाना जाता है इस शहर की सड़कें ज्यादातर गाड़ियों से भरी रहती हैं, लेकिन अब लोगों को इस ट्रैफिक जाम से कुछ निजात मिलने वाली है। शहर में अब एयर टैक्सी की शुरुआत होने जा रही है, जिससे घंटों का सफर कुछ मिनटों में ही तय हो सकेगा।
Air Taxi India की शुरुआत
जानकारी के मुताबिक, सरला एविएशन और बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) साथ मिलकर शहर में एक इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस एयरटैक्सी को शहर के प्रमुख स्थानों और एयरपोर्ट के बीच चलाया जा सकता है, अगर ये फ्लाइंग टैक्सी शुरू की जाती है तो इससे लोगों के ट्रेवल में काफी समय बच सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस पार्टनरशिप के तहत एडवांस्ड एयर मोबिलिटी सॉल्यूशन पर फोकस करना है ये एयर टैक्सी हेलीकॉप्टर की तरह सिर्फ हवा में उड़ेंगी ही नहीं, बल्कि प्रदूषण भी नहीं करेंगी कंपनी का फोकस एयर टैक्सी को तेज रफ्तार के साथ ईको-फ्रेंडली बनाने पर भी है। Air Taxi India
Air Taxi India में कितना लगेगा किराया
एयरटैक्सी से सफर करने पर समय की काफी बचत होगी. अगर कोई व्यक्ति इंदिरानगर से एयरपोर्ट तक का सफर तय करता है तो उसे सड़क से जाने में 1.5 घंटे तक का समय लगता है, जबकि एयर टैक्सी से ये समय घटकर सिर्फ 5 मिनट का रह जाएगा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर इस एयरटैक्सी की शुरुआत की जाती है, तो करीब 20 मिनट के सफर में एक व्यक्ति के 1700 रुपये तक खर्च हो सकते हैं।
