त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए रेलवे 9 नवंबर तक हर शनिवार को रानी कमलापति से रीवा के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू करेगा। – Festival train
MP Festive Special Trains: मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है। त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए रेलवे 9 नवंबर तक हर शनिवार को रानी कमलापति से रीवा के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू करेगा।
रेलवे ने इसके लिए खास इंतजाम किए हैं। इसके साथ ही रानी कमलापति (दिवाली-छठ स्पेशल ट्रेन) से दानापुर के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। अगर आप भी त्योहारों पर यात्रा करने वाले हैं तो रेलवे की योजना देख सकते हैं।
ये है ट्रेन का शेड्यूल festival train
रानी कमलापति-Rewa Superfast Special Train संख्या 02189) हर शनिवार को रात 10:15 बजे रानी कमलापति से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:20 बजे रीवा पहुंचेगी।
यह ट्रेन रीवा और रानी कमलापति के बीच सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी।
Rewa-Rani Kamlapati-Rewa Superfast (दिवाली-छठ स्पेशल ट्रेन) Special (ट्रेन नंबर 02190) हर शनिवार को दोपहर 12:30 बजे रीवा से रवाना होगी और उसी रात 9:15 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
Rani Kamlapati-Danapur Express Special (Train No. 01661) हर शनिवार और मंगलवार को दोपहर 2:25 बजे रानी कमलापति से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
Danapur-Rani Kamlapati Express Special (Train No. 01662) हर रविवार और बुधवार को सुबह 11:45 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:40 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रीवा से नागपुर जाने वाली ट्रेन 4 दिन के लिए हुई रद्द,स्टेशन जाने से पहले देख पूरा शेड्यूल https://haritprawah.com/rewa-nagpur-train-cancle-schedule/
दिवाली-छठ पूजा के लिए भी स्पेशल गाड़ी
प्रत्येक साल कि तरह इस बार भी त्योहार के समय भी होने वाली भारी भीड़ देखते हुए ट्रेनों की संख्या में वृद्धि की गई है (Festive Special Trains)। खास तौर पर भोपाल मंडल से आठ स्पेशल ट्रेनें निकलेंगी, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
दीपावली छठ पूजा के मौके पर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष इंडियन रेलवे ने 6000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें (MP Festive Special Trains) चलाई जा रही। ये स्पेशल गाड़ियां 1 अक्टूबर से 30 नवंबर 2024 के मध्य दौड़ेंगी
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा