किसान म.प्र. शासन की शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण योजना का लाभ लेवें sidhi news

PRO सीधी के द्वारा फेसबुक पर एक पोस्ट की गई जिसमें किसानों को योजना के माध्यम से ऋण लेने का आवाहन किया गया। जिसमे लिखा गया कि, ' मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि म.प्र. शासन में सहकारिता विभाग के माध्यम से यह व्यवस्था है कि सहकारी समितियों से जो किसान फसल उत्पादन हेतु ऋण लेगे उन्हे देय दिनांक तक ऋण पर ब्याज नहीं देना होगा

अर्थात शून्य प्रतिशत पर फसल ऋण प्राप्त करने की सूविधा उपलब्ध है। ऐसे किसान जो समितियों के सदस्य नहीं है और सदस्य रहते कालातीत बकायादर होने के कारण खाद/नगद ऋण लेने हेतु अपात्र हो गये हैं और शासन की शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण योजना से वंचित हो रहे है,

उनसे अपील है कि वह अपना कालातीत कर्ज अविलम्ब सम्बंधित समिति/शाखा में जमा कराये और नया ऋण/केसीसी प्राप्त कर शासन की शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण की सुविधा का लाभ ले सकते है।

उक्त लाभ से वंचित किसान सम्बंधित समिति व सहकारी बैंक शाखा से आवश्यक दस्तावेजी सहयोग देते हुए प्रक्रिया अनुरूप केसीसी प्राप्त करें।

जिले में जानकारी के अभाव में किसानों की भीड़ निजी एवं नगद वितरण केन्द्रों पर बढ़ना प्रतीत हो रही है, जिससे समस्याएँ बढ़ रही है। इसके समाधान के लिये किसानों को सहकारी समितियों के खाद ऋण रूप में प्राप्त करना आसान/लाभकारी होगा।

निजी खाद व्यवसायियों से अपील है कि उनके केन्द्र पर आने वाले किसानों को उक्त सम्बंध में अर्थात शून्य प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध फसल ऋण की सुविधा का लाभ लेने हेतु नजदीकी समिति/बैंक शाखा मे सम्पर्क करने हेतु सूचित करते हुए सहयोग प्रदान करें।

अधिक जानकारी हेतु इच्छुक किसान/व्यक्ति नजदीकी सहकारी समिति/बैंक शाखा/बैंक प्रधान कार्यालय सीधी (खाद प्रभारी 8109788756) से सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।