Eknath Shinde PC: प्रधानमंत्री मोदी जो भी फैसला करेंगे हमे होगा मंजूर,CM पद को लेकर शिंदे ने कह दी बड़ी बात
Eknath Shinde PC Whatever decision PM Modi takes, we will accept it, Shinde said something big regarding the CM post
Eknath Shinde PC: चुनाव के बाद एकनाथ शिंदे की पहली पीसी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद एकनाथ शिंदे ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान शिंदे ने कई बड़े बयान दिए हैं। महायुति ने विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल की है, महायुति ने राज्य की 288 में से 235 सीटें जीती हैं।
MP Weather: मध्य प्रदेश के इस जिले में पड़ रही सबसे ज्यादा ठंड, मौसम विभाग ने अगले 2 से 3 दिन कुछ होने की जताई है शंका
इस जीत के बाद सबसे पहला सवाल यही उठ रहा है कि अगला सीएम कौन होगा,पीसी करते हुए शिंदे ने जीत के लिए जनता का आभार जताया। हमने वो काम शुरू किए जो एमवीए ने रोक दिए थे। हम लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लेकर आए, इसलिए हमने लोगों को भी साथ लिया, हम सुबह 5 बजे से ही चुनाव के लिए काम कर रहे थे हमने करीब 100 मीटिंग की।
हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव में बहुत मेहनत की. मैंने कभी खुद को सीएम नहीं माना, हमेशा एक आम आदमी की तरह काम किया, मोदी जी और शाह साहब हमेशा मेरे साथ रहे। मैंने हमेशा जनता के लिए काम किया किसी सरकार ने इतने फैसले नहीं लिए महाविकास अघाड़ी के शासनकाल में किसान परेशान थे,।
आम लोग परेशान थे हमने सबके लिए काम किया। हमने राज्य को पहले स्थान पर पहुंचाया। लाडली बहनों से हमें बहुत प्यार मिला, मैं लाडली बहनों का लाडला भाई हूं। हमने जो भी काम किया, पूरे मन से किया। मैं हमेशा महाराष्ट्र की जनता के लिए काम करता रहूंगा। हमने बहुत मेहनत की और हम चुनाव जीते।