ठंडी के चलते 8वीं तक के विद्यालयों का बढ़ा अवकाश, DM के नए आदेश; जानें इस जिले में कब खुलेंगे विद्यालय
UP School holidays 2025: ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के द्वारा आठवीं तक के विद्यालयों का दो दिन के लिए अवकाश बढ़ा दिया है। इसके बाद सीबीएसई, आईसीएसआई, माध्यमिक और सभी गवर्नमेंट और प्राइवेट विद्यालय 20 जनवरी तक में खुलेंगे।
प्रदेश में शीतलहर और ठंड को देखते हुए जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने अवकाश बढ़ा दिया है आठवीं तक के समस्त विद्यालयों में अवकाश रहेगा। सीबीएसई, आईसीएआई, माध्यमिक और सभी सरकारी और निजी विद्यालय 18 जनवरी को अवकाश रहेगा। 19 जनवरी को रविवार है ऐसे में विद्यालय अब 20 जनवरी को ही खुलेंगे। इसके साथ ही बताया गया की स्कूल अपने समय अनुसार ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकेंगे जबकि शिक्षक स्कूल प्रबंधन के दिशा निर्देशों पर कार्य करेंगे।
8वीं तक के स्कूलों में 18 की छुट्टी
प्रदेश में शीतलहर की संभावना को देखते हुए जिला अधिकारी ने सभी बोर्ड के आठवीं तक के स्कूलों का 18 जनवरी तक अवकाश की घोषणा कर दी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गॉड ने बताया कि आदेश के अनुसार सभी राज्य की शासकीय सहायता प्राप्त वित्त विहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय सीबीएसई,आईसीएसआइ बोर्ड के विद्यालय 18 जनवरी तक बंद रहेंगे। 19 जनवरी को रविवार है। ऐसे में विद्यालय 20 जनवरी को ही खुलेंगे। अवकाश की जानकारी स्कूल प्रबंधन को अपने स्तर पर अभिभावकों को देनी पड़ेगी इस दौरान अगर विद्यालय संचालित मिले तो कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी
सर्द हवा से बढ़ी गलन छा सकता है कोहरा
राज्य में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है 2 दिन के बारिश के बाद शुक्रवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा पर दोपहर के समय धूप खिली रही, लेकिन सर्द हवा से गलन बढ़ गई मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन कोहरा छाने के आसार हैं तापमान में वृद्धि हो सकती है शुक्रवार को सुबह 9:00 तक कोहरा छाया रहा बाद में धूप निकलने से राहत मिली हालांकि सर्द हवा परेशान करती रही
इतना रहा तापमान
पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण सर्द हवा है शुक्रवार को यहां अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री जो सामान से 4.3 डिग्री कम है न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री कम होने से न्यूनतम तापमान 8.01 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है पिछले 24 घंटे में मौसम विभाग के द्वारा 2.2 मिली लीटर वर्षा हुई है।