इस दिवाली घर लाएं यह 3 स्कूटर,कंपनी दे रही है 30,000 तक की छूट,मिलेंगे शानदार फीचर्स और लंबी रेंज
Diwali Festival Offer: इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) स्टार्टअप कंपनी Quantum Energy ने अपने कुछ मॉडलों पर लिमिटेड टाइम दिवाली ऑफर की घोषणा की है। ये खास ऑफर प्लाज्मा X, प्लाज्मा XR, मिलान जैसे मॉडलों के लिए लागू है। इन मॉडलों पर आप 29,151 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यह ऑफर त्योहारी सीजन में भारतीय यात्रियों के लिए EV को अपनाने में मदद करेगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
किस पर कितना ऑफर
क्वांटम एनर्जी का प्लाज्मा X मॉडल अभी 99,999 रुपये में मिल रहा है, जिसकी मार्केट प्राइस 1,29,150 रुपये है। इस ईवी पर आप 29,151 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। वहीं, प्लाज्मा XR मॉडल अभी 89,095 रुपये में मिल रहा है, जिसकी मार्केट प्राइस 1,09,999 रुपये है। वहीं, मिलान ईवी मॉडल अभी ऑफर में 79,999 रुपये में मिल रहा है, जिसकी कीमत 85,999 रुपये है।
31 अक्टूबर तक डिस्काउंट
यह त्योहारी ऑफर 31 अक्टूबर 2024 तक मान्य रहेगा। आगरा, लखनऊ और कानपुर में हाल ही में खोले गए शोरूम समेत सभी क्वांटम एनर्जी शोरूम में यह ऑफर मिलेगा। ग्राहक क्वांटम एनर्जी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन टेस्ट राइड भी शेड्यूल कर सकते हैं। इसके अलावा भारत में स्थित किसी भी शोरूम पर जाकर इस ऑफर के बारे में पता कर सकते हैं।
Quantum Energy प्लाज्मा X
प्लाज्मा Xईवी स्ट्रॉन्ग 1500W मोटर से संचालित है। ये 65 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। यह एक बार चार्ज में 120 किमी. तक की रेंज ऑफर करता है।
प्लाज्मा XR की रेंज
प्लाज्मा X की तरह ही इसमें भी 1500W मोटर मिलता है। ये ईवी 60 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। यह 100 किमी. तक की रेंज देता है।
मिलान के फीचर्स इंजन
1000W मोटर के साथ आता है। यह 60 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है। ये ईवी प्रति चार्ज 100 किमी. तक की रेंज ऑफर करता है।