इस दिवाली बिल्कुल भी न करें यह काम,अगर करते हैं आप यह काम तो आपके घर में साल भर बरसेगा पैसा
Diwali 2024: : दिवाली तो रौनक का पर्व है जो कि अपने साथ बहुत सारी खुशियां ओर मजे लाता है। इस दिन लोग मां लक्ष्मी की पूजा गणेश भगवान के साथ करते हैं लेकिन अक्सर इस दिन लोग जोश में होश गंवा बैठते हैं और कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिसकी वजह से उन्हें …

Diwali 2024: : दिवाली तो रौनक का पर्व है जो कि अपने साथ बहुत सारी खुशियां ओर मजे लाता है। इस दिन लोग मां लक्ष्मी की पूजा गणेश भगवान के साथ करते हैं लेकिन अक्सर इस दिन लोग जोश में होश गंवा बैठते हैं और कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिसकी वजह से उन्हें पूजापाठ का उचित फल नहीं मिलता है।
इस दिवाली क्या करें
दिवाली से पहले घर की सफाई करना अत्यंत शुभ माना जाता है। इससे नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और सकारात्मकता आती है।,रंगोली, दीपक, और फूलों से घर को सजाएं इससे लक्ष्मी माता प्रसन्न होती हैं।दीपावली पर घर के हर कोने में दीप जलाना अत्यंत शुभ होता है।
यह समृद्धि का प्रतीक है, लक्ष्मी मां और भगवान गणेश की पूजा करने से सुख- समृद्धि और बुद्धि का आशीर्वाद मिलता है। दिवाली पर जरूरतमंदों को दान करना पुण्यकारी माना जाता है।
क्या न करें (DONT)
दिवाली पर नशा करना अशुभ माना जाता है। इस समय खुद को शुद्ध रखें, दिवाली पर जुआं नहीं खेलना चाहिए। दिवाली पर झूठ बोलने और छल करने से बचें। पर्यावरण को नुकसान पहुँचाने वाले पटाखे से दूर रहें। दिवाली की रात घर में अंधेरा न रखें। दिवाली के समय कर्ज लेना या उधार देना अशुभ माना जाता है।
लक्ष्मी माता गणेश जी की करें पूजा
दीपावली के दिन माता लक्ष्मी और शिव पुत्र गणेश जी की पूजा विधि विधान से करनी चाहिए ऐसा करने से उनकी कृपा आपके घर पर सदैव बनी रहती है। जिसकी वजह से आपके घर में कंगाली नहीं आती, और धन की बरसात होती है आप जो भी स्वीकार करते हैं, व गणेश जी की कृपा से हमेशा ही सफल हो जाता है और लक्ष्मी माता कृपा से आपके घर में हमेशा पैसा आता रहता है।