MP News: विजयपुर सीट हारने के बाद रामनिवास रावत ने विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा दिया, अब प्रदेश में वन मंत्री किसे बनाया जायेगा जिस पर चर्चा हो रही है..

MP News: मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में विजयपुर सीट से करारी हार के बाद प्रदेश के वन मंत्री रामनिवास रावत ने विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा दिया है. इसके बाद सूबे में अटकलें तेज हो गई है और सवाल आ रहा है कि अगला वन मंत्री कौन होगा? तो आपको बता दें बीजेपी के सबसे सीनियर 9वी बार के विधायक और पूर्व मंत्री का नाम लिस्ट में शामिल है वह कई दफा अपनी नाराजगी भी जाहिर कर चुके हैं.

विधानसभा उपचुनाव में करारी हार के बाद गुरुवार को वन मंत्री रामनिवास रावत ने वन मंत्री पद से इस्तीफा दिया है अब प्रदेश में अगला वन मंत्री कौन होगा इस पर चर्चा हो रही है

आपको बता दें प्रदेश में नए मंत्री के तौर पर अचानक से पूर्व मंत्री व रहली विधानसभा से 9 बार के विधायक गोपाल भार्गव का नाम भी सामने आ रहा है

सत्ता के गलियारों में अगले वन मंत्री के लिए भार्गव के नाम पर भी मोहर लगा सकती है. हालांकि सीधी से विधायक और पूर्व सांसद रीती पाठक इसी रेस में शामिल है। पूर्व में वन मंत्री रह चुके विजय शाह और नागर सिंह चौहान भी इस लिस्ट में शामिल हुए हैं.

आपको बता दे रामनिवास रावत ब्राह्मण समुदाय से आते हैं वही रीति पाठक भी ब्राह्मण समुदाय से है। रामनिवास मंत्रिमंडल से बाहर होने के बाद उम्मीद है कि भाजपा संगठन और मुख्यमंत्री मोहन यादव जातिगत समीकरण साधने के लिए ब्राह्मण वर्ग से ही नाम को आगे बढ़ाएंगे

इस नाते मध्य प्रदेश के सबसे सीनियर और कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव का नाम सबसे आगे माना जा रहा है क्योंकि वह शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट में भी बड़े मंत्रालय संभाल चुके हैं

विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर भी रह चुके हैं सदन में सबसे सीनियर व नौ दफा एक ही सीट से जीतकर आए हैं इस नाते उनका नाम सबसे आगे लिया जा रहा है। हालांकि ब्राह्मण वर्ग वह महिला वर्ग को प्राथमिकता देने की बात सामने आई तो संभव है की सीधी विधायक रीति पाठक को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। दो-तीन दिनों से उनके नाम की सुगबुगाहट भी तेज हो चुकी है।