Rewa News: रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजन के बाद मध्य प्रदेश सरकार लगातार युवाओं को अवसर दे रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव हाल ही में बिन्नू रानी के ब्लॉग में नजर आए इसके बाद रीवा में क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन के दौरान सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अभिषेक मिश्रा के वीडियो में मुख्यमंत्री नजर आए इसके बाद अब डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला युवाओं के बीच नजर आए वह 24 अक्टूबर की रात अचानक अटल पार्क पहुंचे यहां उन्होंने कुछ युवाओं से गीत सुनी युवाओं ने कैलाश खेर का गाना सुनाया जिसके बाद डिप्टी सीएम रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला तालिया बजाने लगे और सराहना की इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग गा रहे युवाओं का तालियों के साथ हौसला बढ़ाया

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के द्वारा यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया और लिखे, अटल पार्क, रीवा की युवा पीढ़ी के साथ कुछ आनंद के क्षण… आपको बता दें कुछ दिन पहले बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर का आगमन रीवा में हुआ था। उस समा का असर रीवा में बना हुआ है। इसी तरह युवाओं ने उप मुख्यमंत्री को कैलाश खेर का ही गाना सुनाया

https://twitter.com/rshuklabjp/status/1849505161971986603?t=EwMeOxbFNhXWEGm4Jkvtlg&s=19