राजनीति

Dhirendra krishan shastri: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सिर्फ राजनीति के मोहरे बन चुके है, धर्म ध्वजाधारी शंकराचार्य ने किया बड़ा खुलासा

Dhirendra krishan shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा हाल ही में हिंदू पदयात्रा धाम से ओरछा एवं कई स्थानों तक निकल जा रही है इस यात्रा में लाखों हिंदू शामिल होकर यात्रा को सफल बना रहे हैं लेकिन इसी बीच शंकराचार्य ने बड़ा बयान दे दिया है उन्होंने कह दिया है कि यह यात्रा हिंदू एकता की नहीं बल्कि उद्योग की है इससे किसी और को फायदा हो रहा है।

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरनंद ने कहा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन यात्रा पदयात्रा की शुरुआत की सबको साथ देने का आह्वान करके और ये राजनीति है, देखिए यहां पर कहा जा रहा है कि बांटोगे तो काटो तो काटो मतलब जातियों में मत बांटो, ठीक है तो जातियों में मत बांटो, हिंदू लोग एकमत होकर हमें वोट दें, ये यहां के नेता की भावना है, उस भावना को जनता तक पहुंचाने के लिए धीरेंद्र शास्त्री को मोहरा बनाया गया, इसीलिए जो सनातन यात्रा कर रहे हैं, वो कौन सा नारा लगा रहे हैं, वो नारा लगा रहे हैं, जाति को अलविदा कहो और हिंदू हिंदू भाई-भाई,

इसलिए जातिवाद को मारो, इसका मतलब जातिवाद में बांट रहे हो, यही वो कह रहे हैं, बांटोगे तो काटो मतलब जातिवाद में मत बांटो, दूसरी पार्टियां जातिवाद की राजनीति कर रही हैं, इसलिए वो कह रहे हैं कि जातिवाद तोड़ो, हिंदू रहो ताकि हमें थोक वोट मिलें अब इस बात को स्पष्ट करने के लिए वे सड़कों पर उतर आए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसका मतलब ये है कि वो राजनीतिक सत्ता के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं और कह रहे हैं कि जाति को अलविदा कहो और हिंदू भाई भाई हैं, अब हिंदुओं में जाति है, हिंदू की क्या पहचान है, जैसे ही वो पूछेगा आप कौन हो तो आप कहेंगे हिंदू, ठीक है कौन से भाई आप ब्राह्मण हो या क्षत्रिय, यहीं से बातचीत शुरू होती है, जब आप कहेंगे आप हिंदू हो तो आप कहेंगे कौन से हिंदू, मतलब ब्राह्मण या क्षत्रिय, तो आप कहेंगे नहीं हम हिंदू हैं

क्या कोई आपकी बात पर विश्वास करेगा, आप बताइए, अगर आप अपनी बहन की शादी करने गए हैं तो आप जिसके घर गए हैं उसके घर जाकर पूछेंगे क्यों भाई आप हिंदू हो, लेकिन स्वाभाविक तौर पर वो वही है, आप उससे पूछेंगे कौन से भाई वो कहेगा हम हिंदू हैं, आप शादी कर पाओगे, नहीं कर पाओगे क्योंकि वो हमारी परंपरा है, हमारे यहां वर्णाश्रम का विचार है, तो हां ये जरूर होना चाहिए इसके लिए आंदोलन होना चाहिए कि वर्णाश्रम को मानते हुए हम किसी से शादी ना करें।

हम कोई भी अपमानित करने वाला काम नहीं करेंगे, हम किसी का तिरस्कार नहीं करेंगे, हम किसी से घृणा नहीं करेंगे, हम सब एक हो सकते हैं लेकिन अगर हमने जातिवाद को अलविदा कह दिया तो हमारी पहचान नष्ट हो जाएगी, जब हमारी पहचान नष्ट हो जाएगी तो हम कैसे नहीं बताते रहेंगे, तो हो ये रहा है कि जैसे ही सना कहती है जातिवाद को अलविदा कहो तो सनातन धर्म नष्ट हो जाता है, फिर उसके बाद सनातनियों और हिंदू भाई-भाई कैसे हो जाएंगे, तो ये जो सनातनी कहने का जुगाड़ किया है,

असल में ये लोगों के बीच में राजनीति का एजेंडा लागू करने के लिए किया गया है, ये एक राजनीतिक खेल है और कुछ नहीं, सनातन धर्म का इससे कोई लेना-देना नहीं है और इसीलिए पुरी के शंकराचार्य जी महाराज ने कहा है कि मैं संबल में उनके हाथ का पानी भी नहीं पिऊंगा।

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button