दोस्तों पूरे देश में गेहूं की कटाई का सीजन शुरू होने वाला है. करीब 15 दिन तक किसान गेहूं की फसल खेत से काटकर खलिहान में रखेंगे! इस दौरान किसानों को कड़ी धूप में कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी. ज्यादातर भारत के दूर - दराज गांवों में किसानों को फसल काटने के लिए कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया। पलक झपकते ही एक किसान पूरे खेत को साफ कर दिया. ऐसा लग रहा था कि मानो कोई मशीन गेहूं की फसल काट रही है.

पलक झपकते ही खेत से फसल हुई साफ - desi Jugad

भारत के किसानों की फसल बोने से लेकर काटने तक अथक मेहनत करनी पड़ती है. हालांकि आज कल वैज्ञानिकों के द्वारा कई तरह के उपकरण निर्मित किए जा चुके है. फिर भी गांवों में वह सुविधा अभी नहीं पहुंच पाई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक किसान पलक झपकते ही गेहूं की फसल किसी मशीन की तरह काट रहा है. इस देसी जुगाड़ के सामने आते ही हर कोई हैरान हो गया।

कुछ इस तरह बनाया देसी जुगाड़

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक किसान लकड़ी और स्टील की सहायता से चौकीला धारदार हथियार बनाया है। फसल पर लगते ही वह कट जा रही है। वीडियो के मुताबिक यह बहुत सस्ता और किफायती तरीका है. महज कुछ ही मिनट में किसान के द्वारा आधे खेत की फसल काटली जाती है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यह वीडियो यूट्यूब से लिया गया है।