Delhi new cm: दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी आतिशी,अरविंद केजरीवाल ने इनके नाम का रखा था प्रस्ताव
Delhi new cm: आम आदमी पार्टी की घोषणा दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री आतिशी होंगी, सीएम अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) विधायक दल की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव रखा। Delhi new cm: दिल्ली की नई मुख्य मंत्री होगी आतिशी इसपर विधायकों ने सहमति जताई आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला सीएम होंगी, इससे …

Delhi new cm: आम आदमी पार्टी की घोषणा दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री आतिशी होंगी, सीएम अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) विधायक दल की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव रखा।
Delhi new cm: दिल्ली की नई मुख्य मंत्री होगी आतिशी इसपर विधायकों ने सहमति जताई आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला सीएम होंगी, इससे पहले दिवंगत सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं।
इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) के नेताओं ने दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर आतिशी का नाम सुझाया था, पीएसी की सोमवार (16 सितंबर) को बैठक हुई थी।
केजरीवाल सरकार में आतिशी के पास छह अहम विभाग हैं,इनमें शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, पर्यटन और पावर मंत्रालय शामिल है।अरविंद केजरीवाल ने रविवार (15 सितंबर) को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था।
इसके बाद आज वो शाम में उप-राज्यपाल विनय सक्सेना से मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफा सौंप देंगे,दिल्ली आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था।
इसके बाद उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार किया, CBI के मामले में उन्हें 13 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली, उन्हें ईडी के मामले में पहले ही जमानत मिल चुकी थी,वो 13 सितंबर को ही तिहाड़ जेल से बाहर आए थे।