मध्य प्रदेश के 7 लाख शासकीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते को लेकर मोहन यादव सरकार का फैसला? – MP News

MP News: मध्य प्रदेश के 7 लाख से ज्यादा शासकीय कर्मचारियों अधिकारियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक तरीके से एक बड़ा ऐलान करने का मन बना लिया है। यह ऐलान होगा शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA ) में बढ़ोतरी का

दरअसल, एमपी तक के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिवाली के आसपास एमपी के लाखों शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर सकते हैं। वर्तमान में एमपी के शासकीय कर्मचारियों को 46 फ़ीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है जबकि केंद्र सरकार पहले ही महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करके 50 फ़ीसदी उसे कर चुकी है।

एमपी के शासकीय कर्मचारी भी इसकी मांग कर रहे हैं और अब यह माना जा रहा है कि अगले वित्तीय वर्ष यानी साल 2025 – 26 का जो वित्तीय वर्ष आएगा उसमें एमपी के शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भारी भरकम बढ़ोतरी हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भारी भरकम बढ़ोतरी हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने जो प्रस्ताव रखा है उन्होंने जो अपनी मंशा जाहिर की है उसके मुताबिक महंगाई भत्ते में 18 फीसद की बढ़ोतरी हो सकती है यानी वर्तमान में जो महंगाई भत्ता 46 फ़ीसदी है उसे बढ़ाकर अगले वित्ती वर्ष के लिए 64 फीसद कर दिया जाए यह भी माना जा रहा है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक वित्त विभाग ने सभी विभागों को इस बात की जानकारी भेज दी है

कि वह अपने विभाग में जितने कर्मचारी हैं उनके वेतन पर कितना खर्चा हो रहा है उनके भत्तों पर कितना खर्चा हो रहा है इसके साथ ही नई भर्तियां जो हो सकती हैं। उन सभी पदों को मिला कर के एक जानकारी जो है अपने विभाग की खर्चों की वो वित्त विभाग को भेजे। यह कवायत इसलिए भी की जा रही है ताकि इन सभी चीजों को इकट्ठा करके बाद में फैसला लिया जा सके

इससे वित्त विभाग के पास एक अनुमान लग जाएगा कि नए कर्मचारियों की भर्ती के साथ और साथ ही जो कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं उन सबको अगर देखा जाए तो एक अनुमान लग जाएगा कि विभाग में कितने कर्मचारी हैं उनके तनख्वा पर उनके भत्तों पर कितना खर्चा हो रहा है संविदा कर्मचारी कितने हैं उनके पारिश्रमिक में कितनी बढ़ोतरी की जा सकती है

यह सभी जानकारी जब वित्त विभाग के पास आ जाएगी तो उसके बाद उसका आकलन कर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जल्द ही इस बड़े फैसले का ऐलान कर सकते हैं और अगर सब कुछ ठीक रहा तो माना जा रहा है कि दिवाली के आसपास मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव मध्य प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के लिए सही साबित होने वाली इस सुखद खबर का ऐलान भी कर सकते है

Spread the love

Leave a Comment