अमहिया पुलिस ने आदतन अपराधी जिला बदर के आरोपी शिब्बू रावत को गिरफ्तार कर भेजा जेल थाना प्रभारी अमहिया उनि शिवा अग्रवाल ने थाना स्टाफ के साथ मिलकर जिला बदर के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।

मिलि जानकारी के मुताबिक आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 107/2025 धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधि 1990 का कायम किया गया है गिरफ्तारसुदा आरोपी को जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है

पकड़े गये आरोपी का नाम- 1. शिब्बू रावत पिता मनसुख लाल रावत उम्र 26 वर्ष निवासी कमसरियत मोहल्ला थाना अमहिया जिला रीवा

महत्वपूर्ण भूमिकाः-

उनि शिवा अग्रवाल, उनि धनेश पांडे, आर 577 पीयूष मिश्रा, आर 1013 धर्मेंद्र पटेल की सराहनीय भूमिका रही।