मेरठ में पत्नी ने पति के टुकड़े कर, लाश को नीले ड्रम मे भर कर सीमेंट और रेत भर दी थी. उससे प्रेरित होकर रीवा में भी एक पत्नी ने अपने पति को धमकाया, घर में रखे नील ड्रम में तुमको भी काट कर भर दूंगी, डर कर पति पहुंचा पुलिस के पास.

जिस तरीके से नीले ड्रम में एक आदमी को उसकी पत्नी ने काट कर सीमेंट भर दिया था, तुम्हारे साथ भी ऐसा ही करना पड़ेगा. पत्नी ने पति से कहा और अपने मायके चली गई, तो पति पहुंच गया, रीवा पुलिस अधीक्षक के पास, और अपनी पत्नी की शिकायत की, मेरे तीन बच्चे हैं, अच्छे से रहे, परेशान ना करें, आप मेरी पत्नी से मेरी सुरक्षा करवाइए और, समझौता करवा दीजिए. मेरे तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं.

पिछले दिनों मेरठ में पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की निर्मम हत्या कर दी थी, और लाश के कई टुकड़े करके नीले ड्रम में भरकर सीमेंट और रेत भर दी थी. इस खबर को रीवा जिले के मंनगवा थाना अंतर्गत एक गांव में रहने वाले परिवार ने टीवी में देखा था

उसके बाद से ही महिला अपने पति को लगातार धमका रही है कि, तुम्हारा भी यही हाल करूंगी, जो टीवी में देखा था, जैसे उसने अपने पति को काट कर टुकड़े-टुकड़े कर कर सीमेंट और बालू भर दी थी, वैसे ही तुम्हें भी काट कर घर में जो नीला ड्रम रखा है, उसमें भर दूंगी. मेरी पत्नी का साथ उसके घर वाले भी दे रहे हैं. जिससे मैं बेहद परेशान हूं. मेरे तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, मैं कहां जाऊं, आज मैं आया हूं, रीवा में पुलिस अधीक्षक के पास, इस उम्मीद से कि वह मेरी पत्नी को समझाएंगे, मुझे सुरक्षा दिलवाएंगे, ठीक से रहे, मेरे तीन बच्चे हैं, परेशान ना करें, सुनिए पति हीरालाल साकेत क्या कुछ कह रहा है.

वही इस मामले में एडिशनल एसपी आरती सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत प्राप्त हुई है दोनों पक्षों को बुलाया जाएगा और जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी