Rewa news, मोबाइल छीनने की घटना पुलिस जांच में जुटी रीवा के अमहिया थाना क्षेत्र में मोबाइल छीनने की एक घटना ने शहरवासियों को चिंतित कर दिया है। यह घटना सिरमौर चौक के पास पीके स्कूल के सामने बीती शाम करीब 9:30 बजे हुई। वाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक से उसका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए।

पीड़ित युवक राज नामदेव, जिसकी उम्र 18 साल है, जो सिरमौर चौक से अपने घर उर्रहट रविंद्र नगर वार्ड-16 जा रहा था। वह साइकिल पर सवार था और जब वह पीके स्कूल के सामने पहुंचा, तो अचानक दो बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाशों ने युवक पर आरोप लगाया कि वह उनकी बहन को एसएमएस करता है और उसका मोबाइल दिखाने को कहा। जैसे ही राज ने अपना ओप्पो कंपनी का मोबाइल दिखाया, बदमाशों ने उसे धक्का देकर मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए।

घटना के तुरंत बाद, राज नामदेव ने अमहिया थाने में इस घटना की जानकारी दी।