Rewa news: रीवा में फिल्मी स्टाइल में घर में डकैती, बेटे का दोस्त बनकर आए बदमाशों ने पिता के सिर पर पिस्तौल तानकर दिया वारदात को अंजाम बताया गया कि लाखों का माल बदमासो ने लूट लिया ।


फिल्मी स्टाइल में हुई डकैती की वारदात ने पुलिस के साथ ही आम नागरिकों को भी चौंका दिया है। मामला चोरहटा थाना क्षेत्र का है जहां बेटे का परिचित बनकर आए तीन बदमाशों ने पहले बातचीत कर घर में प्रवेश किया और फिर बंदूक की नोक पर जेवरात समेत लाखों का माल लेकर फरार हो गए।

सूचना मिलने के बाद अब पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि कुछ बदमाश पीड़ित परिवार के घर पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ित से पूछा कि क्या आप राहुल के पापा हो?

राहुल फोन नहीं उठा रहा है... और इसी तरह बात करते हुए घर में घुस गए, सबसे पहले उन्होंने पीने के लिए पानी मांगा, जैसे ही अधेड़ व्यक्ति पानी लेने दूसरे कमरे में पहुंचा तो कई बदमाश अंदर घुस आए और इसके बाद उन्होंने पीड़ित के सिर पर पिस्तौल तान दी।

और घर में रखे सामान की जानकारी लेने के बाद लाखों के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि जिस समय घटना हुई उस वक्त घर में सिर्फ एक ही व्यक्ति था, बाकी परिवार शहर से बाहर गया हुआ था। हालांकि उन्होंने पीड़ित को कोई शारीरिक चोट नहीं पहुंचाई।

घटना के बाद पीड़ित ने चोरहटा थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। मामले की जानकारी देते हुए रीवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि पीड़ित ने ₹100000 नकदी समेत 15 तोला जेवर की लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ित और बदमाशों के बीच हुई बातचीत में यह भी सामने आया है कि बदमाश पिछले कई दिनों से उसके घर की रेकी कर रहे थे। जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है वह हैरान करने वाला है।