Rewa news अमहिया पुलिस द्वारा अपहृत बालिका को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया
अमहिया पुलिस ने कई टीमो का गठन कर दी थी दविस

Rewa news रीवा जिले की अमहिया पुलिस ने अपनी अथक मेहनत और लगन से अपहृत बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। यह सफलता अमहिया थाना प्रभारी उनि शिवा अग्रवाल एवं उनकी टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक-1 रीवा श्रीमती डॉ. रितु उपाध्याय के मार्गदर्शन में प्राप्त की गई।
29 अप्रैल 2025 को फरियादी ने अपनी पुत्री के गुम होने की शिकायत अमहिया थाने में दर्ज कराई थी। प्रारंभिक जांच में मामला अपहरण का पाया गया, जिसके तहत अपराध क्रमांक 123/25 धारा 137 (2) भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कई टीमें गठित कर अपहृत बालिका की तलाश शुरू की गई।
पुलिस ने अपनी सजगता और कुशल जांच के जरिए जल्द ही बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
इस पूरी कार्रवाई में अमहिया थाना प्रभारी एसआई शिवा अग्रवाल के साथ उपनिरीक्षक धनेश पांडेय, आरक्षक पीयूष मिश्रा, कौशलेंद्र सिंह, विकास तिवारी और महिला आरक्षक उर्वशी पांडेय का विशेष योगदान रहा। टीम ने न सिर्फ तत्परता से कार्रवाई की, बल्कि मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए परिजनों को आश्वस्त किया और बच्ची की सकुशल वापसी सुनिश्चित की।
पुलिस प्रशासन की अपील
रीवा पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या आपात स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करें। साथ ही बच्चों की सुरक्षा के प्रति सजग रहें और समाज में किसी भी तरह के अपराध को रोकने में पुलिस का सहयोग करें।
इस सराहनीय कार्य ने पुलिस की प्रतिबद्धता और जिम्मेदारी का एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है।