Crime News: रक्षाबंधन के दिन 27 वर्षीय किशोरी के साथ 6 दिन दरिंदों ने किया सामुहिक दुष्कर्म, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
CG Crime News रक्षाबंधन के पावन पर्व के दिन एक ऐसी शर्मनाक घटना हो गई जिसे बयां करना बेहद ही मुश्किल है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ जिले मैं एक युवती के साथ गैंगरेप होने की घटना सामने आई है। यहां के पुसौर थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन की शाम युवती गैंगरेप की शिकार हो गई,जानकारी के अनुसार 27 साल की पीड़िता रक्षाबंधन के दिन शाम को अपने घर से रायगढ़ मेला देखने जाने के लिए निकली थी।
इसी बीच रास्ते में कसाईपाली गांव के युवक ने अपने 8 से 10 साथियों के साथ बलपूर्वक उसे गांव तालाब के किनारे खींच लिया जहां उसके साथ गैंगरेप जैसी घृणित घटना को अंजाम दिया गया।
पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार
घटना के बाद पीड़िता ने थाना पुसौर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि 19 अगस्त को वो मेला देखने के लिए निकली थी, तभी रास्ते में उसके पास के गांव के कुछ लड़के आए और उन्होंने उसे बलपूर्वक तालाब के किनारे खींच लिया और गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया।पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़िता की शिकायत पर पुसौर पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की और कुछ देर बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। यह पूरी घटना रक्षाबंधन पवित्र त्यौहार के दिन की बताई गई है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा