Crime News: ममता हुई शर्मशार कलयुगी मां ने 2 मासूमों को जहर दे कर मारा,बच्चियों ने तड़पकर-तड़पकर तोड़ा दम!
Crime News: कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मशार सौतेली मां ने दो बच्चियों को जहर देकर उतारा मौत के घाट मासूमों को तड़पकर हुई मौत। Crime News उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में 14 अगस्त को मां के रिश्ते को कलंकित करने वाली एक वारदात सामने आई है जिले के हीमपुर दीपा क्षेत्र में …

Crime News: कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मशार सौतेली मां ने दो बच्चियों को जहर देकर उतारा मौत के घाट मासूमों को तड़पकर हुई मौत।
Crime News उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में 14 अगस्त को मां के रिश्ते को कलंकित करने वाली एक वारदात सामने आई है जिले के हीमपुर दीपा क्षेत्र में सौतेली मां ने अपनी दो बेटियों को जहर देकर मौत की घाट उतार दिया है यहां गांव अकबरपुर तिगरी में बुधवार की रात्रि महिला नाजरीन पत्नी फरमान ने अपनी दो सौतेली बेटियों आफिया (8) और हादिया (7) को जहर देकर मार डाला, सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी नाजरीन को हिरासत में लिया।

Crime News भीमपुर दीपा के गांव अकबरपुर तिगरी निवासी फरमान का निकाह दिलशाना से हुआ था, इस दंपति के दो पुत्री आफिया और हादिया वह एक पुत्र अरहान है, एक साल पहले फरमान ने दिलशाना को तलाक देकर गांव की ही नाजरीन से निकाल कर लिया था जिससे एक बच्चा भी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घर में सब ठीक था लेकिन न जाने नाजरीन को क्या हुआ कि, उसने दोनों बच्चियों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। मंगलवार रात को नाजरीन ने दोनों बच्चियों को जहर दे दिया और फिर उन्हें कमरे में सुला आई। दोनों बेटियों ने कमरे में तड़प तड़पकर दम तोड़ दिया।

नाजरीन ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब पति और बच्चियों का पिता फरमान घर में नहीं था। बताया गया कि फरमान के बुजुर्ग पिता बीमार रहते हैं। वह उन्हें दवाई दिलाने के लिए मुरादाबाद गया हुआ था। इसी दौरान नाजरीन ने आफिया और हादिया की जान ले ली।
बुधवार दोपहर को पिता घर पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों बच्चियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए। पुलिस ने आरोपी नाजरीन को हिरासत में ले रखा है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसने हत्या क्यों की, इसका कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।