Crime News : पिछले साल शव से जेवर चुराने के मामले में नजीराबाद थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिस कर्मियों को दोषी माना गया है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर मुख्यालय ने डीसीपी साउथ की जांच के बाद दी गई चेतावनी को सजा मानने से इन्कार करते हुए आरोपी पुलिस कर्मियों पर विभागीय दंड तय करने का आदेश दिया है।
क्या था पूरा मामला : Crime News
नजीराबाद के रामकृष्णनगर में 12 अप्रैल 2023 को निखिल उर्फ विवेक ने मां राजकुमारी की हत्या कर खुदकुशी कर ली थी। राजकुमारी के बेटे जितेंद्र उर्फ दुर्गेश का कहना था कि मृतक के पास सोने की चेन, अंगूठियां और कंगन मौजूद थे, जिसे पुलिस ने जप्त भी किया था मां की मौत के दौरान उनके शरीर पर एक भी सोने के जेवर नही मिले आखिर जेवर कहा गए ।
पुलिस ने लाश से उतार लिए जेवर: Crime News
घटनास्थल की जांच के दौरान तत्कालीन नजीराबाद थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह और चौकी प्रभारी रवि कुमार की मौजूदगी में शव से जेवर उतारकर पुलिस ने अपने कब्जे में तो ले लिए लेकिन पंचनामा व जनरल डायरी में दर्ज नहीं किया।अंतिम संस्कार करने के बाद जब परिजन नजीराबाद थाने में जेवर लेने गए तो उन्हें पुलिस स्टेशन से धमका कर भगा दिया गया।
पति की मौत के बाद से निखिल की पत्नी से परिवार का विवाद चल रहा था निखिल की पत्नी से तहरीर लेकर जितेंद्र पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया पुलिस ने 23 जून 2023 को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर दी। मामले में सीपी ने डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार को जांच सौंप दी। प्रभारी, चौकी प्रभारी समेत अन्य पुलिस कर्मियों जांच में दोषी पाए जाने पर डीसीपी ने थाना को चेतावनी जारी कर जांच खत्म कर दी। हालांकि जब इसकी फाइल एडिशनल पुलिस कमिश्नर मुख्यालय विपिन मिश्रा के पास पहुंची जिसके बाद डीसीपी दक्षिण को कड़े निर्देश दे दिए हैं।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा