Crime News: शव से दरोगा ने चुरा लिये जेवर , दरोगा पर गाज गिरनी तय जांच में मिले दोषी

Crime News : पिछले साल शव से जेवर चुराने के मामले में नजीराबाद थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिस कर्मियों को दोषी माना गया है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर मुख्यालय ने डीसीपी साउथ की जांच के बाद दी गई चेतावनी को सजा मानने से इन्कार करते हुए आरोपी पुलिस कर्मियों पर विभागीय दंड तय करने का आदेश दिया है।

क्या था पूरा मामला : Crime News

नजीराबाद के रामकृष्णनगर में 12 अप्रैल 2023 को निखिल उर्फ विवेक ने मां राजकुमारी की हत्या कर खुदकुशी कर ली थी। राजकुमारी के बेटे जितेंद्र उर्फ दुर्गेश का कहना था कि मृतक के पास सोने की चेन, अंगूठियां और कंगन मौजूद थे, जिसे पुलिस ने जप्त भी किया था मां की मौत के दौरान उनके शरीर पर एक भी सोने के जेवर नही मिले आखिर जेवर कहा गए ।

पुलिस ने लाश से उतार लिए जेवर: Crime News

घटनास्थल की जांच के दौरान तत्कालीन नजीराबाद थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह और चौकी प्रभारी रवि कुमार की मौजूदगी में शव से जेवर उतारकर पुलिस ने अपने कब्जे में तो ले लिए लेकिन पंचनामा व जनरल डायरी में दर्ज नहीं किया।अंतिम संस्कार करने के बाद जब परिजन नजीराबाद थाने में जेवर लेने गए तो उन्हें पुलिस स्टेशन से धमका कर भगा दिया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पति की मौत के बाद से निखिल की पत्नी से परिवार का विवाद चल रहा था निखिल की पत्नी से तहरीर लेकर जितेंद्र पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया पुलिस ने 23 जून 2023 को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर दी। मामले में सीपी ने डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार को जांच सौंप दी। प्रभारी, चौकी प्रभारी समेत अन्य पुलिस कर्मियों जांच में दोषी पाए जाने पर डीसीपी ने थाना को चेतावनी जारी कर जांच खत्म कर दी। हालांकि जब इसकी फाइल एडिशनल पुलिस कमिश्नर मुख्यालय विपिन मिश्रा के पास पहुंची जिसके बाद डीसीपी दक्षिण को कड़े निर्देश दे दिए हैं।

Spread the love

Leave a Comment