राजनीति न्यूज़: टीम इंडिया बिस्फोटक ऑलराउंडर बल्लेबाज रवींद्र जडेजा ने भाजपा की सदस्यता ले ली है आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। गुरुवार को उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली । जडेजा की पत्नी रिवाबा गुजरात के जामनगर से भाजपा विधायक हैं।
Also read .https://haritprawah.com/tyohar-haritalika-tij/
जडेजा ने इस साल जून में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था। जडेजा पत्नी रिवाबा के साथ कई बार चुनावी कैंपेन कर चुके हैं। वे इलेक्शन के दौरान रिवाबा के साथ बीजेपी का प्रचार करते हुए दिखे थे। उन्होंने कई रोड शो भी किए थे।
राजनीति न्यूज़: भारतीय टीम के है फिरकी गेंदबाज
भारतीय टीम के ऑलराउंडर बल्लेबाज रविन्द्र जडेजा अकेले अपने दम पर किसी भी मैच का फांसा पलटने का दम रखते हैं , उन्हों ने टीम इंडिया को कई अहम मुकाबले में जीत दिलाई है ।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा