Cricket in Olympics: खेलों का सबसे बड़ा महाकुंभ यानी ओलंपिक किस बात पेरिस में खेला जाएगा इसमें दुनिया भर के 10000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से होगी इस बार का ओलंपिक काफी अलग है, 2024 ओलंपिक में चार नए खेल शामिल किए जाएंगे।

पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लेंगे यह 4 खेल

Paris Olympic Game 2024 इस बार बेहद ही खास होने वाला है, क्योंकि इस बार ओलंपिक में चार नए खेल हिस्सा लेने वाले हैं। बार ब्रेकडांसिंग का ओलंपिक में डेब्यू होगा, वहीं इस बार स्केटबोर्डिंग, सर्फिंग और स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग भी ओलंपिक में शामिल हुए हैं।

इस बार कुछ खेल ओलंपिक का हिस्सा नहीं भी होंगे कराटे, बेसबॉल और सॉफ्टबॉल जैसे खेल टोक्यो ओलंपिक का हिस्सा थे, लेकिन इस बार इन्हें हटा दिया गया है,पेरिस ओलंपिक में जो चार नए खेल शामिल हुए हैं, भारतीय एथलीट ने क्वालीफाई नहीं किया है।

इस बार क्रिकेट नहीं है ओलंपिक का हिस्सा

जानकारी के अनुसार क्रिकेट पेरिस ओलंपिक का हिस्सा नहीं है यह खेल अगले ओलंपिक का हिस्सा होगा, अगर ओलंपिक 4 साल बाद 2028 में लॉस एंजेलिस में होगा 2028 में होने वाले ओलंपिक में खेलों के सपोर्ट डायरेक्ट निकोलो कैम्प्रियानी ने पिछले साल एक मीडिया इंटरव्यू में विराट कोहली को लेकर बहुत बड़ा बयान दे डाला था उनका कहना था।

कि क्रिकेट के वैश्विक स्तर पर आने से ना केवल लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक खेल बल्कि अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ और पूरे क्रिकेट समुदाय के लिए फायदे का सौदा है, वहीं कोहली की लोकप्रियता क्रिकेट को नई पहचान दिलाने में मददगार रहेगी।

एक बार रह चुका है Cricket in Olympics

ओलंपिक की शुरुआत 1896 में हुई थी तब से लेकर आज तक सिर्फ एक बार ही क्रिकेट खेलों के इस महा कुंभ का हिस्सा रहा है। 1900 ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट शामिल था, तब ओलंपिक में टेस्ट मैच खेला गया था, ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच दो दिन का टेस्ट मैच खेला गया था।

इस मैच में 22 की जगह 24 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, दोनों देशों में कोई ऐसा खिलाड़ी शामिल नहीं था, जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया हो, हालांकि, ओलंपिक में खेले गए इस टेस्ट मैच को प्रथम श्रेणी का दर्जा नहीं मिला था, क्योंकि नियम के मुताबिक, इसमें 11 खिलाड़ी नहीं खेले थे।

कोहली की वजह से Cricket in Olympics

आपको बता दें कि Cricket in Olympics में शामिल को लेकर विराट कोहली को बड़ी वजह माना जा रहा है, दरअसल, क्रिकेट को ओलिंपिक में शामिल करने की बातचीत और वोटिंग के दौरान कोहली का भी जिक्र हुआ, इटली के ओलंपिक चैम्पियन निशानेबाज और लॉस एंजिलिस 28 के खेल निदेशक निकोलो कैम्प्रियानी ने कोहली की लोकप्रियता के बारे में बताया।

उन्होंने कहा, 'युवाओं के लिए खेल को प्रासंगिक बनाने के लिए डिजिटल मोर्चे पर मजबूत उपस्थिति की काफी जरूरत होती है, और क्रिकेट इसके लिए एक यूनिक प्लेटफॉर्म देता है, मेरे दोस्त विराट (कोहली) के बारे में सोचिए उसके सोशल मीडिया पर 314 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Virat Kohli दुनिया में तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो होने वाले खिलाड़ी हैं यह लेब्रॉन जेम्स, टॉम ब्राडी और टाइगर वुड्स के जोड़ देने से भी ज्यादा है, यह एलए 28 के लिए बड़ी जीत है। इसलिए 2028 में क्रिकेट शामिल होगा।

क्या क्रिकेट दे पाएगा फुटबॉल को टक्कर

Cricket in Olympics को लेकर कीथ जोसेफ ने कहा कि लॉस एंजेलिस खेलों में क्रिकेट को शामिल किए जाने के आईसीसी के प्रयासों का पुरजोर समर्थन किया था, अमेरिका 2024 में टी20 विश्व कप का सह मेजबान है जो ओलंपिक से पहले खेल की लोकप्रियता बढाने में मददगार होगा, वैसे यह सोचना गलत है।

कि महज ओलंपिक में शामिल होने से क्रिकेट फुटबॉल की तरह लोकप्रिय हो जाएगा, ICC महिला और पुरुष टी20 रैंकिंग में क्रमश: 66 और 87 देश हैं, जबकि फीफा पुरूष टीम रैंकिंग में 207 और महिला वर्ग में 186 देश हैं, वैसे टी20 प्रारूप अफ्रीका, यूरोप और लैटिन अमेरिका तक पहुंच गया है।

BCCI के एक अनुभवी प्रशासक ने कहा, 'क्रिकेट को वैश्विक दर्शकों तक ले जाने के लिए यह पहला कदम है, अमेरिका बड़ा बाजार है और वहां उपमहाद्वीप के काफी लोग हैं, वैसे क्रिकेट को अभी लॉस एंजेलिस खेलों में ही शामिल किया गया है, उम्मीद है।

कि इसे ब्रिस्बेन (2032) में भी शामिल किया जाएगा क्योंकि आस्ट्रेलिया में क्रिकेट काफी लोकप्रिय है, वैसे क्रिकेट की राह में काफी अड़चनें हैं, अधिकारी और खिलाड़ी आईओसी, आईओए और वाडा के कई प्रावधानों का पालन नहीं करना चाहते।

इंडिया में क्रिकेट काफी लोकप्रिय है है कोई चाहता है Cricket in Olympics लेकिन पेरिस में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल नहीं किया गया है। लेकिन साल 2028 में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जा सकता है।