MP News: मऊगंज की सियासत में एक नया मोड़ आया है। यहां के कांग्रेस नेता पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने विवादित बयान पुलिस प्रशासन पर दिया है। दरअसल, कुछ दिन पहले बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल पुलिस अधिकारी के सामने दंडवत हुए थे। जिसकी आलोचना प्रदेश तक में हुई थी। लेकिन कांग्रेस नेता ने ठीक इसका उल्टा जबाव देते हुए कह दिया कि और कोई होगा जो पुलिस के सामने नतमस्तक होते है। सुखेंद्र सिंह बन्ना छाती पर पैर रखकर निकलता है।
मऊगंज के हनुमना 23 अक्टूबर को पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना का नेतृत्व में विभिन्न समस्याओं को लेकर आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन में जहां हजारों का जन सैलाब उमड़ पड़ा वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुखेंद्र सिंह बन्ना ने विधायक प्रदीप पटेल का नाम लिए बगैर कहां की मैं दो कौड़ी के पुलिस वालों के सामने नतमस्तक होने की बजाय छाती पर पैर रखकर निकल जाता हूं यह मेरा हमेशा का इतिहास रहा है। रही बात छोटे-मोटे कर्मचारियों की तो उनके लिए ₹20 का जूता ही काफी होता है।
क्षेत्रीय विधायक एवं प्रशासन पर भेदभावपूर्ण कार्यवाही के आरोप
उल्लेखनीय है कि सुबह 11:00 बजे से ही भारी संख्या में उमड़े जन सैलाब के बीच जहां कांग्रेस के अनेक नेताओं व कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार तथा क्षेत्रीय विधायक एवं प्रशासन पर भेदभावपूर्ण कार्यवाही के आरोप लगाए वही बन्ना ने कहा कि आज सर्वाधिक मामले बिजली से संबंधित आए हैं बिजली विभाग के बावजूद इसके बिजली विभाग का कोई भी जिम्मेदार वहां उपस्थित नहीं था इसके अतिरिक्त पुलिस राजस्व से संबंधित मामले को लेकर भी कहां की प्रशासन सुधर जाए अन्यथा उन्हें किस प्रकार से सुधारना है यह मुझे आता है।
50 हजार लोगों ने दी थी गिरफ्तारी – MP News
जिला बनाओ आंदोलन को लेकर 5035000 एवं 50000 लोगों की एक साथ गिरफ्तारी की भी याद दिलाते हुए कहा कि उसके बाद घुटनों के बाल शिवराज सिंह को मऊगंज के जिला बनाने की घोषणा करनी पड़ी थी। जिला अध्यक्ष पद्मेश गौतम ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के मुखिया मोहन यादव एवं क्षेत्रीय विधायक तथा उपमुख्यमंत्री को भी टारगेट कर कहा कि प्रदेश जिला व संभाग कहीं भी कानून नाम की चीज नहीं बची है संविधान की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
कांग्रेस ने संभाली जिले की कमान
पूर्व विधायक श्री बन्ना ने जनपद पंचायत में ब्याप्त भ्रष्टाचार, तहसील न्यायालय एवं पुलिस के अन्यायवा अत्याचार के विरुद्ध आवाज बुलंद करते हुए कहा कि विधायक के दबाव में मऊगंज जिला चल रहा है निरपराधियों को भी अपराधी बना दिया जाता है यह अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा विधायक प्रदीप पटेल द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान को नौटंकी बताते हुए कहा कि इसमें उनके लोग स्वयं संलिपयुक्त हैं अगर वह नशा समाप्त ही करना चाहते हैं तो अवैध और अवैध यह क्या नौटंकी है मैं स्वयं अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शराब की दुकानों में ताला लगाऊंगा अगर है उनमें हिम्मत तो आए और हमारे साथ अभियान में खड़े हो
कांग्रेस से भाजपा में शामिल नगर परिषद अध्यक्ष
बन्ना ने हनुमना नगर परिषद अध्यक्ष आशुतोष उर्फ सोनू गुप्ता द्वारा भाजपा ज्वाइन किए जाने पर कहा मुझे मालूम है कि यह पेट के व्यवसाय स्वयं नशे के कारोबारी है जय गरीब जनता का₹10 की मजदूरी तेंदूपत्ता तोड़ाई की जो हुआ करती थी उसमें भी ₹2 धर्मादा काटकर उसी से जो भी कार्य चाहे रामलीला हो कव्वाली या जो भी कार्य करते थे और कहते थे मैं कराता हूं। धरना प्रदर्शन स्थल कि प्रशासन द्वारा यह कहे जाने पर की अनुमति नहीं ली गई है उन्होंने कहा कि कोई माई का लाल मुझे धरना प्रदर्शन करने से नहीं रोक सकता किसी के बाप की बपौती नहीं है मैं मऊगंज जिला ही नहीं देश के किसी भी जिले में जाकर धरना प्रदर्शन कर सकता हूं।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा
Aise logo ko fanshi ki saja honi cahiye