LPG गैस सिलेंडर धारियों के लिए बड़ी खबर: आज से इतने रुपए हुए महंगे, जानिए दाम
नया महीना यानी मार्च अपने साथ कई बदलाव लेकर आया है। आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर 6 रुपये महंगा हो गया है। म्यूचुअल फंड और डीमैट अकाउंट के नॉमिनी से जुड़े नियमों में बदलाव किया गया है। इसके अलावा बीमा पॉलिसियों के प्रीमियम भुगतान के नियमों में भी बदलाव किया गया है। कमर्शियल सिलेंडर 6 …

नया महीना यानी मार्च अपने साथ कई बदलाव लेकर आया है। आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर 6 रुपये महंगा हो गया है। म्यूचुअल फंड और डीमैट अकाउंट के नॉमिनी से जुड़े नियमों में बदलाव किया गया है। इसके अलावा बीमा पॉलिसियों के प्रीमियम भुगतान के नियमों में भी बदलाव किया गया है।
कमर्शियल सिलेंडर 6 रुपये महंगा हुआ, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
आज से 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 6 रुपये महंगा हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 6 रुपये बढ़कर 1803 रुपये हो गई है। पहले यह 1797 रुपये में मिल रहा था। कोलकाता में यह 6 रुपये बढ़कर 1913 रुपये में मिल रहा है, पहले इसकी कीमत 1907 रुपये थी।
मुंबई में सिलेंडर 5.5 रुपये बढ़कर 1749 रुपये से 1755.50 रुपये हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर 1965 रुपये में मिल रहा है। हालांकि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह दिल्ली में 803 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये में उपलब्ध है।
देश के प्रमुख शहरों में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम
₹806.5 - जयपुर, आरएस803 - दिल्ली, आरएस901 • पटना
₹802.5 - मुंबई, 829 - कोलकाता ,आरएस808.5° भोपाल
-₹818.5, चेन्नई, ₹874 रायपुर
म्यूचुअल फंड और डीमैट अकाउंट में आप 10 लोगों को नॉमिनी बना सकते हैं
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने म्यूचुअल फंड और डीमैट अकाउंट में नॉमिनी से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। अब निवेशक डीमैट अकाउंट या म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो में 10 लोगों को नॉमिनी बना सकता है। इसका उद्देश्य अनक्लेम्ड एसेट्स को कम करना और निवेश के बेहतर प्रबंधन को बढ़ावा देना है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
आज यानी 1 मार्च को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।