मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, विंध्य क्षेत्र में छठा एयरपोर्ट हमें मिला है, हमारा अपना रेलवे स्टेशन है। इसके लिए हम उनको बधाई देते हैं। ग्वालियर में सबसे कम समय में एयरपोर्ट बना है। यह भी मध्य प्रदेश के लिए बहुत बड़ा लाभ है। माननीय मोदी जी के माध्यम से हम केंद्रीय योजनाओं में निरंतर आगे बढ़े हैं। हमने सरकार बनने के बाद तय किया कि 5 साल में हमारी अर्थव्यवस्था दोगुनी होनी चाहिए।

इसलिए हमने सारे काम इस तरह से उठाए हैं कि निश्चित तौर पर 5 साल के भीतर-भीतर यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। हम अभी 1 लाख ई-कृषि पंप के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आने वाले समय में हमारे पास 40 लाख किसान हैं। हम तय कर रहे हैं कि 4 साल के भीतर सभी 40 लाख किसानों को परमानेंट सोलर पंप देंगे। इससे दो काम होंगे। एक बड़ी बात यह है कि हमें अपने बजट पर भी लाभ मिलेगा।

MP News: CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, इन ग्राम पंचायतों को मिलेंगे 5-5 लाख रुपए, निर्देश पूरा नहीं तो होगा एक्शन

हमें हर बार करीब 15,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। यह किसानों को सब्सिडी देने का सवाल नहीं है। यह समय के साथ बढ़ता जाएगा। आज यह 15,000 रुपये है। एक साल बाद 200 हजार हो जाएगा फिर 25000, दूसरी तरफ किसानों को भी दिक्कत है हमें अपनी लाइन खुद खींचनी चाहिए लेकिन अगर बिजली भगवान सूर्य देवता देते हैं तो वो अपना पंप लगाकर खुद बिजली ले सकता है फिर वो अपनी बिजली खुद पैदा करके अपनी खेती में ले सकता है इस पर एक भी पैसा खर्च नहीं होगा

इस पर सभी किसान खुश हैं और मांग भी कर रहे हैं कि हमें सोलर पंप दीजिए जैसे ही सोलर पंप दिए जाएंगे तो छोटे-छोटे गांवों में बड़े पैमाने पर बिजली पहुंचाने का हमारा एक काम पूरा हो जाएगा इसी तरह कुसुम तीन योजना के तहत हम शहरी इलाकों में भी छतों पर सोलर पंप देना चाहते हैं ताकि इसके आधार पर लोग अपने घर के अंदर खुद बिजली पैदा कर सकें

कुल मिलाकर उस पर भी हमें 10000 से 11000 करोड़ खर्च करने हैं अगर इन दोनों को मिला दें तो ये करीब 25000 करोड़ होगा ये हमें बजट में देना है एक-एक करके सभी विभागों से इस तरह से अनावश्यक खर्च हम पर थोपा जाता है आइए इसे कम करते रहें और हम इस पैसे को जनहित के लिए विकास योजनाओं में निवेश करेंगे