विंध्य की खूबसूरती में और होगा इजाफा, CM मोहन यादव की इस जिले में सौगात, सरसी आइलैंड बना राज्य का पर्यटन स्थल
विंध्य के शहडोल में सीएम मोहन यादव ने बड़ी सौगात दी है यहां सबसे सुंदर आइलैंड बनाया गया है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार के मध्य प्रदेश में 1 साल कार्यकाल पूर्ण होने पर चीफ मिनिस्टर मध्य प्रदेश ने कई बड़े ऐलान किए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर सीएम मोहन यादव ने ट्वीट करते हुए शहडोल में बने आइलैंड की जानकारी दी है। आज वह मऊगंज दौरे पर , आइलैंड का लोकार्पण किया। इसी कड़ी में आज शहडोल में प्रकृति के सौंदर्य को संजोए हुए पर्यटन का केंद्र बनने जा रहे एक सुंदर आइलैंड रिसॉर्ट का लोकार्पण किया गया।
विंध्य के शहडोल में खूबसूरत आइलैंड
विंध्य क्षेत्र में एक और नए पर्यटन स्थल बनने जा रहा है यह एक सुंदर आईलैंड रिजॉर्ट का लोकार्पण किया गया है। करोड़ों रुपए की लागत से बने इस आइलैंड को विंध्य का सबसे खूबसूरत आइलैंड माना जा रहा है। इसके बन जाने से पूरे विंध्य क्षेत्र की सुंदरता में और निखार आएगी
CM ने ट्वीट कर दी प्रदेशवासियों को बधाई
CM ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहां की, हमारी सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार द्वारा योजना बनाई गई है, जिसमें प्रदेशवासियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा…
इसी कड़ी में आज शहडोल में प्रकृति के सौंदर्य को संजोए हुए पर्यटन का केंद्र बनने जा रहे एक सुंदर आइलैंड रिसॉर्ट का लोकार्पण करने जा रहा हूं। मेरी अपनी ओर से प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं!
मऊगंज दौरे के लिए रीवा पहुंचे सीएम
14 दिसंबर को मऊगंज दौरे के लिए रीवा एयरपोर्ट पहुंचे सीएम मोहन यादव का डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और नेता गण ने बधाई दी और स्वागत किया। सीएम मोहन यादव क़रीब मऊगंज को 5 हजार करोड़ रुपए की सौगात देने वाले है