Cm mohan yadav : बड़ी खबर मध्य प्रदेश के रीवा से हैं जहां रीवा के चोराहटा थाना क्षेत्र के ग्राम शकरवट में 65 वर्षीय बुजुर्ग ने इच्छा मृत्यु की मांग की है बृद्ध का आरोप है कि जिला प्रशासन एक तरफ है और 65 वर्षीय बृद्ध व उसका परिवार एक तरफ है जिला प्रशासन से तंग आकर परिवार सहित 65 वर्षीय राजमणि यादव ने इच्छा मृत्यु की मांग करने रीवा कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा है।

Cm mohan yadav

नही हुई कलेक्टर से मुलाकात खाली हाथ लौटा: Cm mohan yadav

हालांकि राजमणि की मुलाकात रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल से नहीं हो पाई है मगर वह आवक जावक में जाकर शिकायत पत्र इच्छा मृत्यु की मांग करते हुए दे दिया है। पीड़ित की मांग है कि मेरी उम्र अब 65 वर्ष से अधिक हो चुकी है मैं भाग दौड़ करने लायक नहीं बचा हूं मुझे मेरे परिवार सहित इच्छा मृत्यु दे दी जाए।

पूर्व कलेक्टर विनोद कुमार ने 1.5 एकड़ जमीन के बदले दिए थे 52 डिसमिल सरकारी भूमि:Cm mohan yadav

बुजुर्ग का कहना है कि सन 2001 में रीवा जिले के पूर्व कलेक्टर विनोद कुमार ने उससे गाव के रास्ते के लिए डेढ़ एकड़ जमीन ली थी और उसे मौखिक तौर पर 52 ढीसमिल उसके बदले में सरकारी जमीन दिया गया था अब तक वह उस जमीन में काबिज था मगर वहां के दबंग सरपंच एवं प्रशासन उसको लगातार परेशान कर रहा है जिसके चलते अब उसे मौखिक तौर पर दी गई सरकारी जमीन से बेघर कर दिया गया है 65 वर्षीय बुजुर्ग ने बताया कि अब मेरे पास खोने को कुछ बचा ही नहीं है मेरी भी उम्र 65 साल हो चुकी है मुझे परिवार सहित इच्छा मृत्यु दे दी जाए क्योंकि मैं प्रशासन के इस तरह के कार्यों से तंग आ चुका हूं।

Cm mohan yadav

Cm mohan yadav : मोहन राज में हो रही दुर्दशा

मध्य प्रदेश में पूर्व मंत्री शिवराज सिंह चौहान को गरीबों का मसीहा कहा जाता था मगर मोहन सरकार के शासनकाल के दौरान सरकार एवं जिला प्रशासन गरीबों को बेघर करने का काम कर रही है क्योंकि बुजुर्ग ने साफ तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार और प्रशासन का अत्याचार है जो हमें बेघर किया जा रहा है ।

पूर्व कलेक्टर के द्वारा मुझे डेढ़ एकड़ की भूमि को रास्ते के लिए ले लिया गया था मगर मैं देने से मना कर रहा था तो मुझे 52 डिसमिल जमीन का लालच दिया गया मुझे 52 डिसमिल जमीन मौखिक रूप से दी गई कागज पर नही दिया गया मगर अब लगभग 23 साल बाद मुझे उस जमीन से बेघर कर दिया गया है अब मैं इस हालत में बरसात महीने में कहां जाऊंगा ।