MP News today: मध्य प्रदेश में आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं को मद्दे नजर रखते हुए एमपी की डॉक्टर मोहन यादव सरकार ने अहम फैसला लिया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव ने आपराधिक मामलों में सम्मिलित लोगों को किसी भी कीमत पर ना माफ करने का ऐलान किया है। अवैध काम करोगे और कानून तोड़ोगे, तो मध्यप्रदेश सरकार बर्दाश्त करने वाली नहीं है। उन्होंने एमपी में अपराधों में ना माफ करने के कानून लागू किए है.
सीएम मोहन यादव का ये ऐलान MP News
सीएम किसी कार्यक्रम के दौरान एलान करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में अवैध काम करोगे और कानून तोड़ोगे तो एमपी सरकार बर्दाश्त नहीं करने वाली है। सीएम ने साफ-साफ कहा कि जिस दिन शपथ लेते हैं उस दिन ईश्वर को साक्षी मानकर शपथ लेते हैं किसी ने लिया हो या ना लिया हो मैं तो जुगल किशोर को सामने रखकर आगे बढ़ा हूं।
श्री कृष्ण से सीखे असुरों का नाश करना
CM. मोहन यादव ने कहा कि भगवान श्री राम और भगवान श्री कृष्ण ने आसुरी शक्ति से सदैव लड़ने की प्रेणना दी है। ये हमारे जीवन में हमे सिखाया गया है। सीएम ने कहा कि यह जो आसुरी भावना है इसे पहचान की आवश्यकता है। मैं किसी भी धर्म का विरोध नहीं करता सबका सम्मान करता हूं। लेकिन कानून तोड़ने का अधिकार किसी को नहीं है। ऐसे में अगर कोई कानून तोड़ता है तो उसे सजा भुगतनी होगी.
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा