MP News today: मध्य प्रदेश में आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं को मद्दे नजर रखते हुए एमपी की डॉक्टर मोहन यादव सरकार ने अहम फैसला लिया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव ने आपराधिक मामलों में सम्मिलित लोगों को किसी भी कीमत पर ना माफ करने का ऐलान किया है। अवैध काम करोगे और कानून तोड़ोगे, तो मध्यप्रदेश सरकार बर्दाश्त करने वाली नहीं है। उन्होंने एमपी में अपराधों में ना माफ करने के कानून लागू किए है.

खबर और भी है..

सीएम मोहन यादव का ये ऐलान MP News

सीएम किसी कार्यक्रम के दौरान एलान करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में अवैध काम करोगे और कानून तोड़ोगे तो एमपी सरकार बर्दाश्त नहीं करने वाली है। सीएम ने साफ-साफ कहा कि जिस दिन शपथ लेते हैं उस दिन ईश्वर को साक्षी मानकर शपथ लेते हैं किसी ने लिया हो या ना लिया हो मैं तो जुगल किशोर को सामने रखकर आगे बढ़ा हूं।

श्री कृष्ण से सीखे असुरों का नाश करना

CM. मोहन यादव ने कहा कि भगवान श्री राम और भगवान श्री कृष्ण ने आसुरी शक्ति से सदैव लड़ने की प्रेणना दी है। ये हमारे जीवन में हमे सिखाया गया है। सीएम ने कहा कि यह जो आसुरी भावना है इसे पहचान की आवश्यकता है। मैं किसी भी धर्म का विरोध नहीं करता सबका सम्मान करता हूं। लेकिन कानून तोड़ने का अधिकार किसी को नहीं है। ऐसे में अगर कोई कानून तोड़ता है तो उसे सजा भुगतनी होगी.

https://twitter.com/mohdept/status/1827796952236347404?t=vEpZ5qjDggIRDKUddlsyag&s=19