दिवाली के मौके पर CM Mohan Yadav ने किसानों को दी करोड़ों की सौगात,खाते में आएंगे इतने पैसे
CM Mohan Yadav: क्षेत्र में दोनों में कोई अंतर नहीं है। यहां 88 लाख परिवार प्रति किसान परिवार को 6000 रुपये देकर धनतेरस और दिवाली मना रहे हैं। उनके खाते में 25 करोड़ रुपये। ये उपहार यहां से दिया गया है। मैं सभी किसान परिवारों को बधाई देना चाहता हूं। ये प्रधानमंत्री की योजना थी। …

CM Mohan Yadav: क्षेत्र में दोनों में कोई अंतर नहीं है। यहां 88 लाख परिवार प्रति किसान परिवार को 6000 रुपये देकर धनतेरस और दिवाली मना रहे हैं। उनके खाते में 25 करोड़ रुपये। ये उपहार यहां से दिया गया है। मैं सभी किसान परिवारों को बधाई देना चाहता हूं। ये प्रधानमंत्री की योजना थी। उन्होंने 6000 रुपये और 6000 रुपये हमारे माध्यम से दिए, यानी हर परिवार को 1000 रुपये।
मुझे खुशी है कि सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि विकास के मामलों में भी आज 127 करोड़ रुपये से अधिक के अलग-अलग प्रकार के निर्माण कार्यों का शुभारंभ हुआ है। विकास कार्यों के इस कारवां के लिए बहुत-बहुत बधाई। आज यहां मानुष मानसरोवर के नए पोर्टल का भी शुभारंभ हुआ।
बहुत-बहुत बधाई। अपनी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए आप अपनी आवश्यकता बताएंगे, जिला प्रशासन के माध्यम से, वो भी आप तक पहुंचाई जाएगी। जिस तरह से आज मानसौर में 302 करोड़ रुपए की लागत से मेडिकल सेंटर की शुरुआत हुई है, कॉलेज, किसको बधाई देते हैं।
कहा जाता है कि 302 करोड़ रुपए की लागत से यह नया निर्माण कार्य शुरू हुआ है और कुल मिलाकर यह 2000करोड़ रुपए का है मैं अपनी तरफ से आपको बधाई देता हूं।