CM mohan yadav: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने श्रमिकों को दी सौगातें। राज्य में 16 रैन बसेरे बनाने पर काम चल रहा है। एक की लागत 6 करोड़ रुपए आने वाली है।
CM mohan yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि औद्योगिक क्षेत्रों के पास मजदूरों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। पीएम मोदी ने युवा, महिला और गरीबों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य बनाया है।
श्रम विभाग अन्य विभागों से मिलकर मजदूरों के लिए जरूरी कदम उठाए, इनके आस-पास ट्रेनिंग, आवास, बच्चों के पढ़ने-लिखने जैसी तमाम जरूरत की वस्तु मुहैया कराई जाएं, CM ने बताया कि प्रदेश वे 16 नगर निगम क्षेत्रों में श्रमिकों के लिए मॉड रैन बसेरे बनाने की कार्यवाही चल रही है।
मोहन यादव ने कहा कि मजदूरों के बकाया भुगतान से जुड़े जो भी मामले बकाया हैं उन्हें तय समय के तहत निपटाया जाए। इंदौर, नागदा, रतलाम और ग्वालियर के विभिन्न मिलों के साथ ही अन्य मिलों के मजदूरों के पुराने बचे हुए पैसे दिलवाने के लिए राज्य सरकार दिलाएगी।
ग्वालियर सतना में बनें श्रमिक कल्याण केन्द्र
सीएम यादव ने कहा कि मॉडल श्रम कल्याण केन्द्र ऐसे औद्योगिक क्षेत्रों के नजदीक बनाएं जाएं, जहां मजदूरों की संख्या अधिक है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा दिलाया जा सके।
उन्होंने सतना, ग्वालियर में श्रमिक कल्याण केन्द्र बनाने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि औजार और मशीनों की खरीदारी के लिए अनुदान योजना को पीएम विश्वकर्मा योजना के साथ जोड़कर कार्य किया जाए।
रहने-खाने-पढ़ने का मुफ्त व्यवस्था
भोपाल स्थित श्रमोदय आदर्श आई.टी. आई का संचालन क्रिस्प संस्था कर रही है। इसके पहले शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 139 प्रशिक्षणार्थी विभिन्न 8 ट्रेडों में ट्रेनिंग ले रहे हैं। यहाँ बिना कोई फीस के रहने और खाने के साथ ही पढ़ने-लिखने की सामग्री उपलब्ध कराई जाती है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा