CM मोहन यादव ने कहा नहीं देंगे सरकारी नौकरी इसको खत्म करना हमारा उद्देश्य,राज्य का 60% बजट होता है खराब!
CM Mohan Yadav Exclusive: देश में आज हर एक युवा सरकारी नौकरी की तैयारी करता है लोग इसे एक बेहतरीन काम मानकर पढ़ाई करते करते है और दिल लगाकर तैयारी करते है। लेकिन हमारे देश के PM और राज्य के सीएम युवाओं नौकरी देना ही नहीं चाहते उन्होंने खुद ऐसा कहा है। JJMR Site Free …

CM Mohan Yadav Exclusive: देश में आज हर एक युवा सरकारी नौकरी की तैयारी करता है लोग इसे एक बेहतरीन काम मानकर पढ़ाई करते करते है और दिल लगाकर तैयारी करते है। लेकिन हमारे देश के PM और राज्य के सीएम युवाओं नौकरी देना ही नहीं चाहते उन्होंने खुद ऐसा कहा है।
JJMR Site Free Rcherge: jio Airtel,VI,BSNL सभी यूजर्स को मिल रहा है मुफ्त रिचार्ज,आप भी उठा लें लाभ
आपको बता दें कि पत्रकार सुधांशु तिवारी के ब्रॉडकास्ट में इंटरव्यू देने पहुंचे थे, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव युवाओं को नौकरी देने के मूड में बिल्कुल भी नहीं उन्होंने कहा यह अंग्रेजो ने शुरुआत की थी। इससे सरकार का पूरा बजट पूरी तरह से गड़बड़ा जाता है।
60% बजट सरकारी कर्मचारियों को लगता है
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में सिर्फ एक से दो प्रतिशत सरकारी कर्मचारी है,लेकिन उनकी देखभाल और सैलरी में ही प्रदेश का 60% बजट उनपे ही खर्चा हो जाता है। यही कारण है कि वह युवाओं को नौकरी देने के बजाय शेल्फडिफेंड बनाना चाहते हैं ताकि युवा आगे बढ़े।
प्रदेश में बेरोजगार है 1 करोड़ 50 लाख
आपको बता दे मध्य प्रदेश में डेढ़ करोड़ युवा बेरोजगार हैं उनके पास कोई भी काम नहीं है। ऐसे में सरकार चाह कर भी हर किसी को सरकारी नौकरी नही दे सकती। लेकिन बीजेपी सरकार इस प्रयास में है कि हम देश और राज्य के युवाओं को नौकरी नहीं स्वावलंबी बनाना चाहते है। ताकि वह खुद आगे बढ़ सकें नौकरी न करे।
पढ़ाई करना है बेहद जरूरी
ब्रॉडकास्ट के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादवन कहा कि पढ़ाई बेहद जरूरी है न केवल इसलिए कि नौकरी मिलेगी,यह बुद्धि को विकास के रास्ते पर ले जाती है। हालांकि सवाल यह है कि देश की सरकार ने दुनिया का दूसरा सबसे बता टैक्स पढ़ाई पर लगा है। 18% टैक्स पढ़ाई पर लगाया है,तो गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चे आखिर पढ़ाई करें कर सकते है।
दुकान के साथ करता था पढ़ाई
मोहन यादव ने कहा कि उनके पिताजी ने उनके लिए दुकान खुलवाई थी,वह दुकान के साथ-साथ पढ़ाई भी किया करते थे, और उसके साथ ही वह राजनीति में भी अपना कदम जमाते जा रहे थे। मामूली सांसद से वह आज राज्य के मुख्यमंत्री बन गए है।