CM Mohan Yadav ने काफिला रोक फ़ुटपाद पर की धनतेरस की शॉपिंग,वोकल फॉर लोकल को किया सपोर्ट VIDEO VIRAL
CM Mohan Yadav Shopping: आज पूरे देश में धनतेरस की धूम है और लोग धनतेरस पर खरीदारी करते हैं। सीएम मोहन यादव ने वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा दिया। सीएम यादव ने काफिला रुकवाया और न्यू मार्केट में फुटपाथ पर दीये लगाने वाले व्यापारियों से दीये खरीदे। दीये खरीदते समय सीएम ने वोकल फॉर लोकल …

CM Mohan Yadav Shopping: आज पूरे देश में धनतेरस की धूम है और लोग धनतेरस पर खरीदारी करते हैं। सीएम मोहन यादव ने वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा दिया। सीएम यादव ने काफिला रुकवाया और न्यू मार्केट में फुटपाथ पर दीये लगाने वाले व्यापारियों से दीये खरीदे।
दीये खरीदते समय सीएम ने वोकल फॉर लोकल का संदेश भी दिया और फुटपाथ पर बैठे व्यापारियों से उनके कारोबार के बारे में भी पूछा और उनसे पूछा कि इस बार उन्हें कैसा रिस्पांस मिल रहा है। धनतेरस से लेकर एकादशी तक पूरे प्रदेश में कहीं भी छोटे व्यापारियों और ठेले वालों से मंडी शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
आपको बता दें कि प्रदेश के सभी लोगों को इन लोगों से खरीदारी करने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है ताकि फुटपाथ पर ठेले लगाने वाले ये छोटे व्यापारी भी अपनी दिवाली अच्छे से मना सकें।
हमने तय किया है कि आज से रात 11 बजे तक जो भी कोई सामान बेचेगा, कोई भी दीया, लाइट, फर्नीचर या छोटा-मोटा सामान, सड़क पर दीये या लाइट, दीये या फर्नीचर या छोटा-मोटा सामान बेचने वाले सभी लोगों से नगर निगम टैक्स लेगा।
नगर निगम, नगर निगम स्थानीय निकाय और सभी करों से हमें छूट दी गई है। हर व्यक्ति को दीपावली हर्षोल्लास से मनानी चाहिए। यशस्वी प्रधानमंत्री की भावना को समझते हुए हमने लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने की भी घोषणा की है और उनसे किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा।