Mohan yadav cabinet Meeting today:3 सितंबर को राजधानी भोपाल में सीएम मोहन यादव की मंत्रिमंडल बैठक आयोजित । मंत्रालय में हो रही इस अहम बैठक में तबादलों से बैन हटाने के लिए नवीन नीति सहित 1 दर्जन से भी अधिक प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है? इस कैबिनेट मीटिंग में सभी मंत्रिमंडल शमिल हो सकते है।

न्यूज है कि कुछ दिन पहले ग्वालियर में आयोजित हुए इन्वेस्टर समिति में मुख्यमंत्री द्वारा किए गए घोषणाओं पर विचार किया जा सकता है। जिसमें मुरैना जिले के सीतापुर लेदर क्लस्टर विकसित करने की मंजूरी प्रमुख बनाई गई है इसके अतिरिक्त कुछ सिंचाई परियोजनाओं को भी पास किया जा सकता है।

ख़बर ये भी है

Mohan Cabinet Meting यह प्रस्ताव, जिनपर लग सकती है मुहर

नवीन तबादला नीति के अंतर्गत जिले के अंदर स्थानांतरण प्रभारी मंत्री करेंगे। ऑनलाइन या फिर कार्यालय प्रमुख को आवेदन देना पड़ेगा। नवीन तबादला नीति के अंतर्गत एक वर्ष या उससे कम समय में रिटायर होने वाले कर्मचारियों का तबादला नहीं किया जाएगा. गंभीर बीमारियों से ग्रसित कर्मचारियों के स्थानांतरण उनकी चिकित्सा जरूरत के आधार पर होंगे।

प्रदेश में तबादलों से प्रतिबंध हटाने के लिए शासकीय कर्मचारियों के स्थानांतरण पॉलिसी को लेकर भी खूब चर्चा हो सकती है। इसलिए क्योंकि प्रदेश में 2 वर्षों से तबादलों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। अभी विभागों को प्रशासकीय दृष्टि से जरूरी तबादलों के लिए सीएम से अनुमति लेनी होती है

राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए औद्योगिक क्षेत्र के विकास के संबंध में भी फैसले होंगे।

प्रदेश के नर्मदा पुरम जिले के मोहासा औद्योगिक क्षेत्र और मुरैना जिले के सीतापुर के प्रस्ताव को पर मुहर लग सकती है।

साथ ही सिंचाई परियोजनाओं को प्रशासकीय स्वीकृति देने के भी प्रस्ताव बनाए जाएंगे जिससे किसानों को लाभ होगा

बीना और जुन्नारदेव को नया जिला बनाने का प्रस्ताव आ सकता है। अगर ऐसा हुआ तो प्रदेश में जिलों की संख्या 55 से बढ़कर 57 हो जाएगी। अगर नया जिला बन जाता है तो छिंदवाड़ा जिले से जुन्नारदेव को मिलाकर 12 तहसील बचेंगे

बीना और जुन्नारदेव को नया जिला बनाने का प्रस्ताव आ सकता है अगर ऐसा होता है तो प्रदेश में जिलों की संख्या 55 से बढ़कर 57 हो जाएगी...Live Update