CM मोहन यादव की घोषणा प्रदेश में 4 दिवस की छुट्टी, कर्मचारियों को वेतन भुगतान के आदेश, जानिए खबर

CM मोहन यादव: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि दिवाली के अगले दिन यानी गोवर्धन पूजा पर सरकारी छुट्टी रहेगी। इससे सरकारी कर्मचारी अपने घर से वापस आ सकेंगे। साथ ही गौशालाओं का बजट दोगुना कर दिया गया है और ‘वोकल फॉर लोकल’ अपनाने की अपील की है।

दिवाली के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने घोषणा की है कि दिवाली के अगले दिन यानी गोवर्धन पूजा के दिन सरकारी छुट्टी रहेगी। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि दिवाली पर कई कर्मचारी अपने घर से दूर दूसरे शहरों में रहते हैं और उन्हें वापस आने में समय लगता है।

बीजेपी कार्यालय में मीडिया से की बात – CM मोहन यादव

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा भोपाल स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए की। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि ‘हमारे भारत की पहचान पशुपालन से भी है। यहां दूध-दही की नदियां बहती थीं। गांव का निचला तबका भी गोवर्धन पूजा को बड़े उत्साह से मनाता है। हमें अपने त्योहारों को फिर से बहाल करने की जरूरत है।’

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

स्थापना दिवस की भी जोर-शोर से तैयारी

डॉ. यादव ने आगे कहा कि केंद्र सरकार गोवर्धन पूजा को धूमधाम से मनाएगी। गौ माता के विशेष पूजन के साथ इस त्योहार को और भी खास बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस भी 30 अक्टूबर से लेकर चार नवंबर तक अलग-अलग उत्सव के साथ मनाया जाएगा।

गौशालाओं का बजट दोगुना

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने गौशालाओं का बजट दोगुना कर दिया है। बेहतर गौशालाएं बनाने और दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार ने गौशालाओं का बजट भी दोगुना कर दिया है। हम बेहतर गौशालाएं बनाने जा रहे हैं। हम दूध उत्पादन को लगातार बढ़ावा देंगे।’

वोकल फॉर लोकल की अपील

दिवाली के मौके पर मुख्यमंत्री ने लोगों से ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना अपनाने की अपील की। ​​उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पाद खरीदकर हम अपने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘दिवाली मनाने के लिए दूसरे शहरों और राज्यों में दूर-दराज के इलाकों में जाने वाले सरकारी कर्मचारी अगले दिन वापस नहीं आ पाते हैं। इनमें सबसे ज्यादा परेशानी बैंक कर्मचारियों को होती है। इसीलिए दिवाली के दूसरे दिन भी सरकारी छुट्टी घोषित की गई है।

वेतन भुगतान के भी आदेश

इसके अलावा नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सभी नगरीय निकायों को दिवाली से पहले कर्मचारियों को वेतन भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही आईपीएस अधिकारी राजेश कुमार हिंगणकर को रिटायरमेंट से पहले मुख्यमंत्री कार्यालय में संविदा पर विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी नियुक्त किया गया है। हिंगणकर इसी महीने रिटायर हो रहे थे।

Spread the love

Leave a Comment