MP News today: मुख्यमंत्री मोहन यादव धार जिले के अमझेरा में कार्यक्रम के दौरान ऐलान किया कि अब 10 से अधिक गायों को पालने वाले पशुपालकों को सरकार अनुदान देगी

मुख्यमंत्री मोहन यादव वर्तमान में एमपी के धार जिले के एक धार्मिक स्थल अमझेरा पहुंचे हुए थे। यहां कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने घोषणा की अब 10 से अधिक गायों को पालने वाले किसानों और पशु पालकों को सरकार बढ़ा अनुदान देगी. आपको बता दें. पिछले कुछ समय से मोहन यादव सरकार गौवंश को लेकर कई तरह की घोषणाएं कर रही है।

ख़बर और भी है...

जानिए सीएम ने क्या कहा?

25 अगस्त को अपने 25 मिनट उद्बोधन के दौरान सीएम ने कहा कि जब से मैं मुख्यमंत्री बना हूं तभी से हमारी सरकार एक लाइन में क्रिया कर रही है। सनातन संस्कृति की रक्षा और गौ सेवा करना दो बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने आगे कहा कि गौ माता की सुरक्षा के लिए हम गांव-गांव गौशालाएं बनाएंगे वहीं कृष्ण की तरह घर-घर बालक गोपाल बनेंगे। इसलिए गोपालन को बढ़ावा दिया जाएगा

घर-घर में बनेंगे गोपाल MP news

एमपी के सीएम ने कहा कि अगर घर-घर गोपाल बनाना है तो घर-घर गए की सेवा होनी जरूरी है। इसलिए 10 से अधिक गायों को पालने पर सरकार गोपाल को अनुदान देगी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि देश में दूध दही की नदियां बहेगी। किसान खेती की आय के अलावा दूध की भी आमदनी बढ़ जाएगी

दुग्ध उत्पादन पर बोनस

अपने भाषण में सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने यह निर्धारित किया है कि दूध उत्पादन पर भी इसी तरह से बोनस दिया जाएगा जैसे गेहूं खरीदने पर दिया जाता है। सरकार ऐसे गायों का दूध भी किसान से खरीदेगी और उनको बोनस देने का भी कार्य करेंगी।