Rewa news: रीवा में 21 वारदातों को अंजाम देने बाला चिराग खान गिरफ्तार लोगो ने ली राहत की सांस
अमहिया पुलिस द्वारा शातिर अपराधी को अड़ीबाजी के आरोप में किया गिरफ्तार भेजा गया जेल , आरोपी पर पूर्व से हैं 21 अपराध दर्ज
Rewa news: अमहिया पुलिस द्वारा शातिर अपराधी को अड़ीबाजी के आरोप में किया गिरफ्तार भेजा गया जेल ,पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा श्री अनिल सोनकर के निर्देशन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक- 1 रीवा श्रीमती डा. रितु उपाध्याय के मार्गदर्शन में ।
थाना प्रभारी अमहिया उनि शिवा अग्रवाल ने थाना स्टाफ के साथ मिलकर महिला फ़रियादिया के अड़ीबाजी करने वाले आरोपी चिराग खान पिता फजलु खान उम्र 31 वर्ष निवासी सफारी होटल के सामने अमहिया थाना अमहिया जिला रीवा जिसके पूर्व में भिन्न भिन्न थाने में 21 अपराध दर्ज है को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया जहां से न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी चिराग खान पिता फजलु खान उम्र 31 वर्ष निवासी सफारी होटल के सामने अमहिया थाना अमहिया जिला रीवा
महत्वपूर्ण भूमिकाः–
उनि शिवा अग्रवाल, प्र0आर0 960 ओमप्रकाश रावत, आर.577 पीयूष मिश्रा आर0 विक्रम वर्मा, आर 204 विकास तिवारी, आर विजय साहू की सराहनीय भूमिका रही।*