Cupple Romance viral video: सोशल मीडिया पर आए दिन एक नया वीडियो वायरल होता रहता है। यह ताजा वीडियो छत्तीसगढ़ की आर्थिक राजधानी बिलासपुर का बताया जा रहा है। बिलासपुर रेलवे स्टेशन के सामने युवक युवती के रोमांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दोनों अश्लील हरकत करते हुए कैमरे में कैद हुए है।

मेरी जानकारी के अनुसार सीआरपी और आरपीएफ थाना महोत्सव मीटर की दूरी पर स्थित है,लेकिन सुरक्षा कर्मियों में कोई भी रोक-टोक नहीं की। बताया जा रहा है कि, यह वीडियो 2 दिन पहले का है। रविवार को रेलवे स्टेशन के गेट नंबर-3 के पास स्कूटी सवार एक युवक अपने पीछे एक युवती को बैठाकर पहुंचा।

जिसके बाद स्कूटी खड़ी कर युवती को गले लगाकर युवक खड़ा हो गया। यहां स्टेशन के सामने 15 से 20 मिनट तक दोनों रोमांस के साथ अश्लील हरकतें करते रहे। आमतौर पर रेलवे स्टेशन परिसर

पर गाड़ी लेकर जाने पर स्टैंड ठेकेदार और उसके कर्मचारी रोकटोक करते हैं। दूसरी तरफ GRP और आरपीएफ के जवान भी स्टेशन परिसर की सुरक्षा में तैनात रहने और व्यवस्था बनाने का दावा करते हैं।

लेकिन, युवक-युवती की हरकतों को देखकर किसी सुरक्षाकर्मियों ने रोकने की हिम्मत नहीं जुटाई और न ही उन्हें मना किया। ऐसे में स्टेशन परिसर की सुरक्षा को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं।

युवक-युवती की यह हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि, स्टैंड के ठेकाकर्मियों ने इस वीडियो को वायरल किया है। वीडियो में युवक अपनी प्रेमिका को गले लगाते और अश्लील हरकत करते नजर आ रहा है।