Mp news: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कॄष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में हुआ बड़ा हादसा इतने लोग हुए घायल
Mp news: Chhatarpur Major accident during Baba Bageshwar's padyatra in Naugaon, eight women injured due to balcony collapse Mp news: एमपी छतरपुर जिले के नौगांव में बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के दौरान एक पुराने मकान की छत का छज्जा काफी जर्जर होने के कारण गिर गया, मिली जानकारी …

Mp news: Chhatarpur Major accident during Baba Bageshwar's padyatra in Naugaon, eight women injured due to balcony collapse
Mp news: एमपी छतरपुर जिले के नौगांव में बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के दौरान एक पुराने मकान की छत का छज्जा काफी जर्जर होने के कारण गिर गया, मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में आठ महिलाएं घायल हो गईं है।
Mp news: छतरपुर में चल रहा उपचार
जिनमें से पांच का इलाज छतरपुर जिला अस्पताल में चल रहा है, बाकी का इलाज नौगांव अस्पताल में चल रहा है। हादसा उस समय हुआ जब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री dhirendra sastri की हिंदू एकता पदयात्रा नौगांव पहुंची और उस दौरान करीब 2 दर्जन महिलाएं बागेश्वर बाबा की यात्रा देखने के लिए खुशबू वीडियो चौराहे पर एक पुराने मकान की छत पर बैठी थीं।
Mp news: छज्जे में जादा बजन बढ़ने से गिरा
जब यात्रा चल रही थी, तभी अचानक छत का एक हिस्सा गिर गया और इस घटना में 8 लोग गिरते हुए छज्जे की चपेट में आ गए। आनन-फानन में सभी घायलों को नौगांव अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल पांच महिलाओं को छतरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
Mp news: 21 से 29 नवम्बर तक चलेगी यात्रा
बाकी घायलों का अन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों में एक 10 साल की बच्ची भी बताई जा रही है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद काफी देर तक अफरातफरी मची रही। आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री महाराज की नौ दिवसीय पदयात्रा 21 तारीख को बागेश्वर धाम से शुरू हुई थी और 29 तारीख को ओरछा धाम पहुंचनी है।