Cement Price Today: घर बनाने का सुनहरा मौका,45 रुपए सस्ता हुआ सीमेंट यहां एक क्लिक में जान लें ताजा कीमत

Cement price today: घर बनाने का यह अच्छा मौका है सीमेंट के दाम में 45 रुपए की कमी आई है,कंपनी द्वारा बढ़ाए गए दाम को कम कर दिया गया है।

Cement price today छत्तीसगढ़ की सीमेंट कंपनियों ने पिछले दिनों दाम बढ़ाए थे,लेकिन बाजार में मांग नहीं होने के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका। चौतरफा दबाव के बाद व्यापारियों ने बढ़े हुए दाम वापस लेने की घोषणा कर दी। चौतरफा दबाव के बाद आखिरकार सीमेंट कंपनियों को बढ़े हुए दाम वापस लेने पड़े।

छत्तीसगढ़ में कंपनियों ने शनिवार को सीमेंट की कीमत 45 रुपए घटाने की घोषणा की। अब रिटेल में सीमेंट 255 से 265 रुपए प्रति बैग बिक रही है। बात करें कंपनियों की तो उन्होंने दाम बढ़ाने की घोषणा की थी।

सीमेंट कंपनियों ने गत 3 सितंबर को सीमेंट की प्रति बोरी की कीमत 50 रूपए बढ़ाने की घोषणा की थी। इस प्रकार छह महीनों में यह चौथी बार हुआ है, जब बाजार के दबाव के चलते कंपनियों को दाम वापस लेने पड़े।

छत्तीसगढ़ में सीमेंट का मासिक उत्पादन करीब 30 लाख टन (आठ करोड़) बैग है। इन दिनों भवन निर्माण सामग्री बाजार में मांग बिल्कुल नदारद है, इसके बावजूद सीमेंट कंपनियों द्वारा दाम बढ़ाने की तैयारी थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों ने पहले ही कह दिया था कि बाजार बढ़े हुए दाम का सपोर्ट नहीं कर रहा है,इस वर्ष अप्रैल से ही सीमेंट कंपनियों द्वारा उत्पादन लागत में बढ़ोतरी को लेकर सीमेंट के दाम बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।

कब बढ़ाई कीमतें फिर वापस लीं

5 अप्रैल 2024 को 20 रुपए प्रति बोरी कीमत बढ़ाई गई। लोकसभा चुनाव के चलते वापस लिया।10 जून को सीमेंट की प्रति बोरी की कीमत 15 रुपए बढ़ाई गईं जिसे वापस ले लिया गया।

6 अगस्त को फिर ₹20 प्रति बोरी कीमत बढ़ाई गई, जिसे वापस लेना पड़ा। तीन सितंबर को 50 रुपए प्रति बोरी दाम बढ़ाने की घोषणा की गई, 15 सितंबर को ₹45 प्रति बोरी कीमत कम कर दी गई।

Spread the love

Leave a Comment