बेस्ट होटल: रीवा में बेहतर खाने की तलाश है तो मात्र 25 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना
रीवा शहर के लोगो की सुबह से लग जाती है भीड़

बेस्ट होटल : रीवा कभी विंध्य प्रदेश की राजधानी रहा रीवा इन दिनों मध्य प्रदेश के विकसित शहरों में गिना जा रहा है। गगनचुंबी इमारतों, चौड़ी और कंक्रीट की सड़कों-फ्लाईओवर, तेजी से बढ़ते आधुनिक बाजारों, प्रतिष्ठानों-संस्थानों के साथ-साथ रीवा खान-पान के क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस बीच बेहतरीन खान-पान वाले रीवा शहर में कुछ ऐसी जगहें भी हैं जो पिछले कई दशकों से अपने खास व्यंजनों के लिए रीवा ही नहीं बल्कि पूरे विंध्य क्षेत्र में मशहूर हैं।
ऐसा ही एक प्रतिष्ठान रीवा शहर के सब्जी मंडी जानकी पार्क में है, जिसका नाम है गोप सुनील स्वीट्स, यहां आपको एक लोकप्रिय व्यंजन मिलता है- दाल पापड़, यानी मात्र 20 रुपए में स्वादिष्ट और पेट भरने वाला नाश्ता।
दिनभर रहती है भीड़
दाल पापड़ सिंधी समाज के लोगों का पसंदीदा व्यंजन माना जाता है, लेकिन मध्य प्रदेश के कई शहरों में दाल पापड़ सभी को पसंद है। रीवा में करीब आधा दर्जन जगहों पर दाल पापड़ मिलता है, लेकिन गोप सुनील स्वीट्स के दाल पापड़ का स्वाद कहीं और नहीं मिलता। यही वजह है कि शहर के जानकी पार्क स्थित होटल के सुबह 9 बजे खुलते ही दाल पापड़ के शौकीन लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो जाती है और यह सिलसिला दिनभर या दाल पापड़ खत्म होने तक जारी रहता है।
55 साल पुराना है होटल
गोप सुनील स्वीट्स के संचालक महेश थारवानी बताते हैं कि उनका प्रतिष्ठान रीवा के सबसे पुराने होटल के रूप में मशहूर है। जानकी पार्क में करीब 55 साल पहले गोप स्वीट्स के नाम से शुरू हुई इस दुकान को भगवानदास थारवानी (गोप), हरकिशनदास और लालचंद मिलकर चलाते थे। इन तीन भाइयों में लालचंद थारवानी व्यंजन बनाने और बनवाने का काम करते थे। बाद में बदलते वक्त के साथ परिवार के लोग इस दुकान से अलग हो गए और अलग-अलग जगहों पर गोप स्वीट्स के नाम से अपनी दुकानें खोल लीं। लालचंद थारवानी के बेटे ने जानकी पार्क में दुकान चलाना शुरू किया।