मार्च महीने के इस सप्ताह सोने के दाम में वृद्धि देखने को मिली है. इंडिया बुलंद एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक पिछले शनिवार यानी 15 मार्च को गोल्ड 86, 843 पर था। जो अब 22 मार्च 88,169 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका है यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1326 रुपए बढ़ी है

चांदी की बात करें तो इस सप्ताह गिरावट रही है। बीते शनिवार को चांदी 98,322 रुपए में थी। जो अब 97,620 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इसी तरह इस सप्ताह इसकी कीमत 702 रुपए कम हुई है जबकि इसी हफ्ते 17 मार्च को सिल्वर 1,00,40 रुपए एवं 20 मार्च को गोल्ड ने 88,761 रुपए ऑल टाइम हाई बनाया था।

इन 4 महानगरों, भोपाल में सोने की कीमत

भोपाल: राजधानी में 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड कि कीमत 82, 350 और 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 89,880 रुपए पर है।

राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड कि कीमत 82,450 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड कि कीमत 89980 रुपया है

मुंबई में 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड कि कीमत 82,300 रूपये और 10 ग्राम 24 कैरेट की कीमत 89,780 रुपए है

चेन्नई में 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड कि कीमत 82,300 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड कि कीमत 89,780 रूपये है।

इस साल 12 हजार रुपए महंगा हुआ सोना

इस वर्ष यानी की 1 जनवरी से अब तक 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 76162 रुपए से 12,007 रुपए से बढ़कर 88,169 रुपए पर है। वही, चांदी की कीमत 86,017 रुपए प्रति किलो से 11,603 रुपए बढ़कर 97,620 रुपए पर पहुंच गई है। वही बीते वर्ष 2024 में गोल्ड 12,810 रुपए महंगा हुआ था।