जैसे ही अप्रैल की सैलरी अकाउंट में आई, नीरज की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बिना किसी प्रमोशन या अप्रैजल के उनकी सैलरी अचानक 5,958 रुपये बढ़ गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सरकार ने न्यू टैक्स रिजीम में बड़ा बदलाव कर दिया है।

नीरज की सालाना आय 12 लाख रुपये है। पहले उन्हें हर महीने करीब 5,958 रुपये इनकम टैक्स देना पड़ता था। लेकिन अब 2025-26 के बजट में किए गए बदलावों की वजह से उन्हें टैक्स से पूरी राहत मिल गई है। इससे सालाना करीब 71,500 रुपये की बचत होगी।

क्या है नया टैक्स नियम

1 अप्रैल 2025 से न्यू टैक्स रिजीम को डिफॉल्ट बना दिया गया है। सरकार ने सेक्शन 87A के तहत टैक्स रिबेट बढ़ाकर 60,000 रुपये कर दी है। अब 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, साथ ही 75,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी मिलेगा। यानी अगर आपकी सैलरी 12.75 लाख रुपये सालाना तक है, तो आपको इनकम टैक्स देने की जरूरत नहीं है।

अब पूरी सैलरी आपके हाथ में

अब उन कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है जिनकी सैलरी 7.75 लाख रुपये से ज्यादा है। पहले इनकम टैक्स की वजह से उनकी सैलरी से हर महीने मोटी रकम कट जाती थी। अब वही पैसा सीधा उनकी जेब में आएगा।

सरकार का न्यू टैक्स रिजीम पर जोर

पिछले कुछ वर्षों से सरकार का फोकस न्यू टैक्स रिजीम को प्रमोट करने पर रहा है। नए बदलावों के बाद 90% से ज्यादा टैक्सपेयर्स इस व्यवस्था को अपना सकते हैं। हालांकि ओल्ड टैक्स सिस्टम भी उपलब्ध रहेगा, लेकिन डिफॉल्ट ऑप्शन अब न्यू टैक्स रिजीम ही होगा।